1. Home
  2. ख़बरें

Krishi Sanyantra Day-3: तीसरे दिन भी किसानों को मेले में मिलें प्रमाण-पत्र, नई तकनीकों का मिला ज्ञान

27 मार्च, 2023 यानी आज कृषि संयंत्र सम्मेलन (krishi sanyantra sammelan) का आखिरी दिन है. आज के दिन भी किसानों को उनके कार्य के प्रति प्रमाण-पत्र बांटे गए हैं. ताकि अन्य लोग भी उनके कार्य से प्रेरित होकर खेती-किसानी में अपना योगदान दे सकें.

लोकेश निरवाल
Three Day krishi sanyantra sammelan
Three Day krishi sanyantra sammelan
25 मार्च से 27 मार्च, 2023 तक बालासोर के कुरुंद जिले में "कृषि संयंत्र" (krishi sanyantra sammelan) तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित है. जिसमें भारी संख्या में किसान शामिल हुए और नई-नई तकनीकों सहित खेती-किसानी से संबंधित जानकारियों को प्राप्त किया.

तीसरे दिन "कृषि संयंत्र" के इस सम्मेलन में राज्य के विभिन्न हिस्सों से खासतौर पर बालासोर के अलग-अलग जगहों से किसानों, कृषि वैज्ञानिकों, कृषि इंजीनियरों और कृषि अधिकारियों ने भाग लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज मेले में ओडिशा के कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को प्रोत्साहित किया. साथ ही बालासोर जिले के कृषि क्षेत्र को और आगे बढ़ाने का काम किया.

किसानों को मिले प्रमाण-पत्र
किसानों को मिले प्रमाण-पत्र

तीसरे दिन भी किसानों को मिले प्रमाण-पत्र

कृषि संयंत्र सम्मेलन (krishi sanyantra sammelan) के पहले दिन से ही किसान भाइयों और महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है. आज भी इस मेले में सभी प्रगतिशील किसानों और प्रदर्शकों को प्रमाण पत्र भी दिए गए. ताकि राज्य के अन्य किसान सहित आम जनता भी प्रोत्साहित हो सकें और वह खेती-बाड़ी की उन्नत तकनीकों को अपना अधिक से अधिक लाभ कमा सके और एक सफल किसान की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कर सके.

सम्मेलन में किसानों को मिले प्रमाण-पत्र
सम्मेलन में किसानों को मिले प्रमाण-पत्र

आज के इस मेले के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर एसपी नंदा (डीन, एमएस स्वामीनाथन स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर, सीयूटीएम, गजपति),  तापस रंजन प्रधान (डीडीएम नाबार्ड, बालासोर) ने भाग लिया. इसके साथ ही कृषि जागरण के संस्थापक एमसी डोमिनिक (एमसी डोमिनिक) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे और उन्होंने मेले का दौरा किया.

कृषि संयंत्र सम्मेलन का तीसरा दिन
कृषि संयंत्र सम्मेलन का तीसरा दिन

साथ ही इस मेले में कृषि में उपयोग होने वाले उन्नत ज्ञान और तकनीक के बारे में चर्चा की गई ताकि किसान अधिक उत्पादक और समृद्ध हो सकें. यह कार्यक्रम उक्त किसानों को नई तकनीकों और कृषि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सफल किसान बना सकता है. ताकि वह भविष्य में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सके. देखने से यह भी लग रहा हा कि इस मेले के माध्यम से किसानों को यह भी जानकारी मिल रही है कि किसान कैसे और कहां अपनी फसल को बेचें और फिर उन्हें कितना लाभ प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें: कृषि संयंत्र मेले में दूसरे दिन कई किसान हुए पुरस्कृति, जानें क्या कुछ रहा खास

कृषि संयंत्र सम्मेलन का तीसरा दिन
कृषि संयंत्र सम्मेलन का तीसरा दिन

मेले के बारे में...

यह तीन दिवसीय कृषि संयंत्र सम्मेलन (Three Day krishi sanyantra sammelan) ओडिशा के किसानों को एक साथ लाने के लिए कृषि जागरण के द्वारा शुरू किया गया, जोकि 25 मार्च से शुरू हुआ और आज इस कार्यक्रम का आखिरी दिन है. पहले दिन से ही यह सम्मेलन किसान के बीच बेहद लोकप्रिय रहा है.

कृषि संयंत्र सम्मेलन  में मौजूद अतिथि
कृषि संयंत्र सम्मेलन में मौजूद अतिथि

बता दें कि इस मेले में निर्माताओं, डीलरों और कृषि मशीनरी (Agricultural machinery) और उपकरणों के वितरकों सहित 200 से अधिक प्रदर्शकों के भाग लिया और अपना योगदान देकर किसानों की मदद को नई तकनीक के साथ अन्य जरूरी जानकारी भी साझा की.

English Summary: Krishi Sanyantra Day-3: On the third day also farmers got certificates in the fair, got knowledge of new techniques Published on: 27 March 2023, 05:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News