1. Home
  2. ख़बरें

’सीकर जिले के नवाचारक कृषकों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित

स्वाभिमान संस्था नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन,भारत के लिए जमीन से जुडे किसानों एवं कारीगरों तथा पारम्परिक ज्ञान धारक नवाचारकों को ढूढने का काम करता है। इसके परिणामस्वरूप दिनांक4मार्च2017को राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सीकर जिले के दो किसानों को राष्ट्रीय स्तर तथा राज्य स्तर के दो कृषकों के साथ ही इस संस्था से जुड कर किसानों के कार्यो का प्रबंधन,अनुमोदन एवं अनुसंधान सम्बन्धित सहयोग के लिए जिले के भरतिया कृषि विज्ञान केन्द्र,फतेहपुर को एकमात्र राष्ट्रीय स्तर पर डा. जुनैद अख्तर तथा डा. बनवारी लाल आसीवाल को प्रदान किया गया।

स्वाभिमान संस्था नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन,भारत के लिए जमीन से जुडे किसानों एवं कारीगरों तथा पारम्परिक ज्ञान धारक नवाचारकों को ढूढने का काम करता है। इसके परिणामस्वरूप  दिनांक4मार्च2017को राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सीकर जिले के दो किसानों को राष्ट्रीय स्तर तथा राज्य स्तर के दो कृषकों के साथ ही इस संस्था से जुड कर किसानों के कार्यो का प्रबंधन,अनुमोदन एवं अनुसंधान सम्बन्धित सहयोग के लिए जिले के भरतिया कृषि विज्ञान केन्द्र,फतेहपुर को एकमात्र राष्ट्रीय स्तर पर डा. जुनैद अख्तर तथा डा. बनवारी लाल आसीवाल को प्रदान किया गया।   

श्रवण कुमार बाजिया- सुरेरा (दातारामगढ़),प्याज की फसल काटने की मषीन के लिए

मदनलाल कुमावत- दातारामगढ़ को‘‘ट्रेक्टर में डोजर ब्लेड जोडने वाला संषोधित फिक्सर‘‘तैयार करने पर

रतनाराम दूधवाल- सुरेरा (दातारामगढ़),को‘‘मूंगफली की खुदाई करने वाला यंत्र‘‘के लिए

हनुमानराम झुरिया- सुलखनिया को‘‘बाजरे की पारम्परिक किस्म के संरक्षण‘‘के लिए

डा. जुनैद अख्तर तथा डा. बनवारी लाल आसीवाल,फतेहपुर  

स्वाभिमान संस्था के चेयरमेन श्री सुण्डाराम वर्मा को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जो राज्य के जमीन से जुडे किसानों एवं कारीगरों को तलाशने का सराहनीय कार्य करते है

English Summary: 'Innovation of Sikar District' awarded to the farmers by the President Published on: 27 August 2017, 03:25 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News