1. Home
  2. ख़बरें

September Festival Calendar: सितंबर में आने वाले हैं विशेष व्रत और त्यौहार, जानिए तिथियां

साल 2021 का सितंबर माह शुरू हो गया है. पंचांग के अनुसार, सितंबर अंग्रेजी का नौवां महिना (September Month) और हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) का छठवां महीना भाद्रपद होता है. हिंदू धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि इस महीने में कई व्रत एवं त्यौहारों आते हैं, जो कि बहुत महत्वपूर्ण हैं.

कंचन मौर्य
Festival Calendar
Festival Calendar

साल 2021 का सितंबर माह शुरू हो गया है. पंचांग के अनुसार, सितंबर अंग्रेजी का नौवां महिना (September Month) और हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) का छठवां महीना भाद्रपद होता है. हिंदू धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि इस महीने में कई व्रत एवं त्यौहारों आते हैं, जो कि बहुत महत्वपूर्ण हैं.

इस महीने में बहुत सारे बड़े व्रत एवं मुख्य त्यौहार आने वाले है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi), पोला (Pola), हरितालिका तीज (Hartalika Teej), गणेश महोत्सव और अनंत चतुर्दशी जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार मनाए जाएंगे. जानिएं  इस महीने किस दिन कौन-सा पर्व या उपवास है.

सितंबर 2021 में आने वाले व्रत और उत्सव

  • 03 सितंबर (शुक्रवार) अजा एकादशी, पर्युषण पर्वारंभ

  • 04 सितंबर (शनिवार) शनि प्रदोष व्रत (कश्मीर)

  • 05 सितंबर (रविवार) मासिक शिवरात्रि, शिक्षक दिवस

  • 06 सितंबर (सोमवार) कुशोत्पाटिनी अमावस्या, पोला

  • 07 सितंबर (मंगलवार) भाद्रपद अमावस्या (समाप्ति)

  • 09 सितंबर (गुरुवार) हरतालिका तीज, वराह जयंती

  • 10 सितंबर (शुक्रवार) गणेश चतुर्थी

  • 11 सितंबर (शनिवार) ऋषि पंचमी (गुरु पंचमी)

  • 13 सितंबर (सोमवार) ललिता सप्तमी, दूर्वा अष्टमी

  • 14 सितंबर (मंगलवार) गौरी विसर्जन, हिंदी दिवस

  • 17 सितंबर (शुक्रवार) परिवर्तनी एकादशी, कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा, रामदेव जयंती

  • 18 सितंबर (शनिवार) शनि प्रदोष व्रत (स)

  • 19 सितंबर (रविवार) अनंत चतुर्दशी (गणेश विसर्जन)

  • 20 सितंबर (सोमवार) भाद्रपद पूर्णिमा व्रत

  • 21 सितंबर (मंगलवार) पितृपक्ष आरंभ

  • 24 सितंबर (शुक्रवार) गणेश संकष्टी चतुर्थी, भरणी श्राद्ध

  • 29 सितंबर (बुधवार), जिवित्पुत्रिका व्रत, अष्टमी श्राद्ध

  • 30 सितंबर (गुरुवार), मातृ नवमी श्राद्ध

इन व्रतों और त्यौहारों के अलावा मासिक एकादशी, मासिक प्रदोष, मासिक शिवरात्रि और गणेश संकष्टी चतुर्थी जैसे व्रत भी आने वाले है. आप इस सूची के जरिए समय पर तैयारियां पूरी कर सकते हैं. साथ ही अपने परिवार के साथ त्यौहारों का आनंद भी उठा सकते हैं.

English Summary: information about fasting and festivals coming in september Published on: 03 September 2021, 04:26 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News