1. Home
  2. ख़बरें

ग्वालियर में गोबर आधारित सीबीजी संयंत्र का भूमिपूजन, केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा- PM मोदी का जोर शुरू से ही “वेस्ट टू वैल्थ” पर

ग्वालियर में गोबर आधारित सीबीजी संयंत्र आदर्श गौशाला का आज भूमिपूजन हुआ. इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोर शुरू से ही वेस्ट टू वैल्थ पर रहा है.

KJ Staff
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

इंडियन आयल कार्पोरेशन के अंतर्गत आदर्श गौशाला, ग्वालियर में गोबर आधारित सीबीजी संयंत्र का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रारंभ से वेस्ट टू वैल्थ पर जोर रहा है. इस दिशा में यह सीबीजी संयंत्र काफी कारगर सिद्ध होगा.

 

तोमर ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी जी का लगातार आग्रह रहा है कि हम वेस्ट टू वैल्थ को लेकर काम करें. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रकृति का जो सिद्धांत है, उसके अनुरूप काम करने से समाजिक जीवन संतुलित रहता है और प्रकृति भी संतुलित रहती है, इसीलिए भारत सरकार द्वारा गोबरधन योजना भी लाई गई है.  तोमर ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि ग्वालियर में ऋषि महाराज के मार्गदर्शन में लगभग 10 हजार गायों की सेवा इस गौशाला में की जा रही है और उनकी पहल पर ही यह सीबीजी संयंत्र लगाया जा रहा है, जिससे वेस्ट टू वैल्थ की थीम भी यहां सार्थक होगी.  तोमर ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी व  धर्मेंद्र प्रधान तथा इंडियन आयल कार्पोरेशन की टीम को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने 31 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना को ग्वालियर में प्रारंभ करने का निर्णय लिया है.

 

तोमर ने कहा कि वर्ष 2024 में यह संयंत्र चालू होने के पश्चात स्वच्छ भारत की दृष्टि से भी परियोजना सार्थक होगी. यह परियोजना गोबरधन योजना की पहल के रूप में है, साथ ही जैविक खेती को भी बढ़ावा देगी, प्रदूषण समाप्त करने की दिशा में कारगर होगी, इससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे एवं गौशाला भी आत्मनिर्भर हो सकेगी. नगर निगम अपने वाहनों में इससे उत्पन्न ईंधन का उपयोग कर सकेगा. समाज व पर्यावरण को निश्चित रूप से इससे बहुत लाभ होगा.  तोमर ने कहा कि हम जैविक व प्राकृतिक खेती की बात कर रहे हैं, उस दिशा में जाने में भी इससे मदद मिलेगी.  

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का किसानों को बड़ा तोहफा, बीज को लेकर तैयार किया रोडमैप

कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री  भारत सिंह कुशवाह, गौशाला के संचालक  ऋषि महाराज, इंडियन आयल के कार्यकारी निदेशक शांतनु गुप्ता, तेल उद्योग राज्य स्तरीय समन्वयक दीपक कुमार बसु सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्यजन भी शामिल हुए.

English Summary: In Gwalior Bhoomipujan of cow dung based CBG plant in Adarsh Gaushala Published on: 11 May 2023, 05:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News