1. Home
  2. ख़बरें

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का किसानों को बड़ा तोहफा, बीज को लेकर तैयार किया रोडमैप

देश में आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर "बीज श्रृंखला विकास" पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आतिथ्य में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया.

अनामिका प्रीतम
Narendra singh tomar, seed chain development
Narendra singh tomar, seed chain development

देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "बीज श्रृंखला विकास" पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में आज राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया. इसमें तोमर ने कहा कि देश के किसानों की सुविधा के लिए केंद्र के साथ मिलकर राज्य सरकारें 10-15 वर्षों का रोडमैप बनाएं. तोमर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसानों को अच्छी गुणवत्ता के बीजों की समय पर आपूर्ति हो. कालाबाजारी करने वाले और नकली बीज बेचने वालों पर राज्य सरकारें सख्ती से अंकुश लगाएं.

नरेंद्र तोमर ने कहा- कृषि की ताकत देश की ताकत बनें

केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि हम सभी बीज की महत्ता को जानते हैं. बीज अच्छा होगा तो भविष्य अच्छा होगा. फिर वह चाहे व्यक्ति की बात हो या खेती के लिए बीज की. खेती के लिए अच्छे बीज उपलब्ध होने से उत्पादन-उत्पादकता व किसानों की आमदनी में वृद्धि होती हैजीडीपी में कृषि का योगदान बढ़ता है और कृषि के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को ताकत मिलती है. कृषि की ताकत देश की ताकत बनेंयह कोशिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा की गई है और जो काम बाकी हैउन्हें सभी को मिल-जुलकर पूरे करना है.  तोमर ने कहा कि पूरी बीज श्रंखला व्यवस्थित होना चाहिए ताकि किसानों को कोई परेशानी नहीं आएं. साथ ही जिन फसलों के बीजों की जिन क्षेत्रों में कमी हैवहां उनके बीज उपलब्ध कराए जाना चाहिए ताकि उत्पादकता बढ़ाई जा सकें. दलहन-तिलहनकपास आदि फसलों के बीजों की पर्याप्त आपूर्ति के लिए प्लानिंग करना चाहिए.

कृषि मंत्री- खेती में उत्पादकता बढ़ेंलागत कम हो

तोमर ने कहा कि सीड ट्रेसेब्लिटी के लिए भी राज्य सरकारों का सहयोग आवश्यक हैताकि देशभर के किसानों में जागरूकता आए और आवश्यकतानुसार वे अपने खेत के लिए बीज के मामले में निष्कर्ष पर पहुंच सकें. तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का भी जोर इस बात पर है कि खेती में उत्पादकता बढ़ेंसाथ ही लागत कम होना चाहिए. किसानों को अच्छे बीज सस्ते में मिलें और निजी व सरकारी एजेंसियों के बीच भाव का अंतर पाटा जाएंयह प्लानिंग होना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सभी को आत्म अवलोकन करने की जरूरत है. बीजों के मामले में हमारा देश आत्मनिर्भर होगा तो हम अन्य देशों को भी बड़ी मात्रा में आपूर्ति कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:फसल बीमा पाठशाला का आयोजन, कृषि मंत्री ने किया किसानों को संबोधित

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री सु शोभा करंदलाजे ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित बीजों की किस्मों को निचले स्तर तक किसानों को पहुंचाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. साथ ही राज्यों को जिला स्तर पर कृषि विभाग से जुड़े सभी पहलुओं पर योजनाबद्ध ढंग से काम करना चाहिएताकि किसानों को कोई परेशानी नहीं आएं.

वेबिनार में केंद्रीय कृषि सचिव मनोज अहूजा ने कहा कि पंचायत स्तर पर किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के लिए प्रबंध किए जाना चाहिएवहीं बीज के गुणवत्ता परीक्षण के लिए किसानों को भी जागरूक रहना चाहिए. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अभिलक्ष लिखी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. राज्यों के कृषि विभागों के अधिकारी तथा केंद्र व राज्यों के बीज निगमों के प्रतिनिधि वर्चुअल जुड़े हुए थे. संचालन संयुक्त सचिव (बीज)  अश्विनी कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर सीड जर्मिनेशन टेस्टिंग लैब के लिए सरकार काम कर रही है.

English Summary: Narendra singh tomar, seed chain development Published on: 24 May 2022, 06:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News