1. Home
  2. ख़बरें

Uttar Pradesh job mela: यूपी में अब बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, इस दिन पाएं नौकरी का सुनहरा मौका

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए जॉब पाने का सुनहरा मौका है. राज्य के सभी जिलों में रोजगार मेला लगने वाला है. इसमें सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान भाग ले सकते हैं.

अनामिका प्रीतम
UP rojgar mela
UP rojgar mela

Uttar Pradesh job mela: जनसंख्या के हिसाब से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर रोजगार मेला लगने वाला है. इस रोजगार मेले के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की कवायद शुरू की गई है.

बताया जा रहा है कि इससे राज्य के 25 हजार युवाओं तक को रोजगार मिल सकता है. इतना ही नहीं इस रोजगार मेले में नौकरियों के अलावा कैंडिडेट्स को अप्रेंटिसशिप और कैरियर काउंसलिंग जैसी कई अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:UPSC Jobs 2022: सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, इन खाली पदों पर मांगे गए आवेदन, जानें क्या है पूरी खबर

30 मई 2022 को लगेगा यूपी में रोजगार मेला

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 30 मई 2022 को रोजगार मेला लगने वाला है. ये रोजगार मेला हर जिले के नोडल आईटीआई (UP Nodal ITI) में लगेगा.

गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स में कांट्रैक्ट पर नौकरी करने का मौका

यूपी में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान शामिल हो सकते हैं, हां ध्यान रहें इन संस्थानों के पास पहले से ही 30 या उससे अधिक कर्मचारी काम करते हो. इन सभी संस्थानों के लिए कैंडिडेट्स को अप्रेंटिसशिप पर रखना अनिवार्य कर दिया गया है. बता दें कि MSME, सेवायोजन विभाग और जिला प्रशासन से भी इस रोजगार मेले के लिए सहयोग मांगा गया है. इस रोजगार मेले में सरकारी विभाग में भी कांट्रैक्ट के आधार पर नौकरी पाने का मौका मिल रहा हैं.

रोजगार मेले का उद्देश्य

मेले के जरिए राज्य में 100 दिनों के भीतर 25 हजार कैंडिडेट्स को रोजगार देने का उद्देश्य

50 हजार बेरोजगारों की कैरियर काउंसलिंग

सरकारी सेवामित्र पोटर्ल पर 4 हजार कैंडिडेट्स का आवेदन करने का लक्ष्य

English Summary: Uttar Pradesh job mela for unemployed Published on: 24 May 2022, 06:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News