1. Home
  2. ख़बरें

500 के नकली नोटों ने मचाया बवाल! बाजार में तेजी से फैल रहे Fake Note, ऐसे करें तुरंत चेक

हाल ही में यह हवा उड़ चुकी है कि मार्किट में 500 के नकली नोटों ने धावा बोल दिया है, जिसे आम जनता भी नहीं पहचान पा रही है. ऐसे में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बयान देते हुए इस बात की पुष्टि की है. इसपर PIB ने भी फैक्ट चेक कर असली और नकली नोट का अंतर समझाया है.

रुक्मणी चौरसिया
Identify Real and Fake Notes
Identify Real and Fake Notes

आरबीआई के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में नकली नोटों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. साथ ही 500 रुपये के नकली नोट एक साल में दोगुने हो गए हैं. दरअसल, केंद्रीय बैंक ने पिछले साल की तुलना में 500 रुपये के 101.9 फीसदी और 2,000 रुपये के 54.16 फीसदी नोटों का पता लगाया है, जो सरकार के लिए चिंता का विषय है.

आरबीआई ने कहा कि 31 मार्च, 2022 तक बैंकों में जमा 500 और 2000 रुपये के नोटों में से 87.1% नकली नोट थे. 31 मार्च 2021 तक यह आंकड़ा 85.7% था. बैंक ने आगे कहा कि यह 31 मार्च, 2022 तक प्रचलन में कुल नोटों का 21.3% था.

50 रुपये और 100 रुपये कम के नकली नोट (Real and Fake Notes in India)

अन्य नोटों की बात करें तो पिछले साल की तुलना में 10 रुपये के नकली नोटों में 16.4% और 20 रुपये के नोटों में 16.5% की वृद्धि हुई है. इसके अलावा 200 रुपये के नकली नोटों में 11.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अच्छी बात यह है कि पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस वित्तीय वर्ष में 50 रुपये के नकली नोटों में 28.7% और 100 रुपये के नकली नोटों में 16.7 फीसदी की कमी आई है.

नकली और असली 500 रुपये का नोट (Identify Real or Fake Note)

इसी कड़ी में पीआईबी फैक्ट चेक ने एक ट्वीट किया है कि 500 ​​रुपये के नोट की पहचान कैसे की जाए ताकि लोग गुमराह होने से बच सकें. दरअसल, एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि ₹500 का नोट नकली (Identify Fake Note of Rs 500) है, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास नहीं बल्कि गांधीजी की तस्वीर के पास है. जिस पर पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि ''यह दावा झूठा है. आरबीआई के मुताबिक दोनों तरह के नोट वैध हैं.'

चलन में इतने सारे नकली नोटों के साथ, यह जानना जरूरी है कि नकली 500 रुपये के नोटों की पहचान कैसे की जाए. तो आइए जानते हैं 500 रुपये का असली नोट कैसे चेक करें (How to Identify Real Note of Rs 500):

1. अगर आप 500 रुपये का नोट रौशनी के सामने रखते हैं तो आपको ख़ास जगहों पर 500 लिखा दिखाई देगा.

2. नोट को आंख के सामने 45 डिग्री के कोण पर रखते हुए, आपको इस विशेष स्थान पर 500 लिखा हुआ भी दिखाई देगा.

3. इस स्थान पर देवनागरी में लिखे 500 दिखाई देंगे.

4. दाईं ओर महात्मा गांधी की तस्वीर है.

5. भारत लिखा हुआ दिखाई देगा.

6. अगर आप नोट को हल्का घुमाते हैं, तो आप सुरक्षा धागे का रंग हरे से नीले में बदलते हुए देख सकते हैं.

7. दाईं ओर गवर्नर के हस्ताक्षर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो है.

8. महात्मा गांधी की फोटो और इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क भी दिखाई दे रहे हैं.

9. ऊपर बाएं और नीचे दाएं में, संख्याएं बाएं से दाएं बढ़ती हैं.

10. नोट पर लिखे नंबर 500 का रंग हरे से नीले रंग में बदल जाता है.

11. दाईं ओर अशोक स्तंभ है.

12. दाईं ओर वृत्त बॉक्स पर 500 लिखा होगा. अशोक स्तंभ के दाएं और बाएं तरफ 5 ब्लीड लाइन और प्रतीक हैं, और रफ़ल प्रिंट में महात्मा गांधी की एक तस्वीर है.

13. आप नोट की छपाई के वर्ष की जांच कर सकते हैं.

14. 500 का नोट स्वच्छ भारत के लोगो के साथ स्लोगन के साथ छपा हुआ है.

15. भारतीय ध्वज के साथ लाल किले का चित्र प्रिंट है.

English Summary: identify 500 rupee note, fake and real 500 indian note Published on: 30 May 2022, 02:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News