हमारा देश दुनिया की आबादी का एक-सातवां हिस्सा है, जोकि आर्थिक स्थिरता के लिए कृषि और संबंधित उद्योगों पर निर्भर रहता है. देखा जाए तो भारत की आय का मुख्य स्रोत कृषि यानी खेती-किसानी है. इसी के चलते भारत सरकार समय-समय पर देश के किसान भाइयों के लिए आधुनिक तकनीक की जानकारी उपलब्ध करवा कर और साथ ही नए-नए उपकरणों को लॉन्च कर भारतीय किसानों को उनकी भूमि की क्षमता को बढ़ाने में मदद करती है, ताकि वह आर्थिक रूप से मजबूर और आत्मनिर्भर बन सकें.
परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को, जिला कलेक्टर एच. कृष्ण नुन्नी ने पी. अलगेसन, वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख, आईसीएआर (ICAR) केवीके मायराडा की उपस्थिति में गोबीचेट्टीपलयम के केवीके परिसर में रोटरी क्लब ऑफ गोबीचेट्टीपलयम के सहयोग से परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान कलेक्टर ने तलवाड़ी ब्लॉक में कोंगाहल्ली सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई और हर्बल उपचारित चारा बैंक परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया. इसके अलावा, कलेक्टर ने किसानों की मदद के लिए ड्रोन छिड़काव तकनीक का उपयोग कर जंगली जानवरों के प्रबंधन के लिए अभिनव हर्बोलिव प्रणाली को शुरू किया. एक ही दिन में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) में किसानों के लिए तीन परियोजनाओं को शुरू किया गया.
रेपेलेंट, ड्रोन के फायदे
बता दें कि किसानों के द्वारा रेपेलेंट, ड्रोन का इस्तेमाल करने से फसलों पर छिड़काव में मदद मिलती है और ये न केवल जंगली जानवरों को फसलों को नुकसान पहुंचाने से रोकता है, बल्कि यह उत्पादकता बढ़ाने वाले विकास प्रमोटर के रूप में भी कार्य करता है. इस तकनीक की मदद से देश के किसान भाइयों को कई गुणा लाभ प्राप्त होगा. इस लिए कलेक्टर ने किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के माध्यम से इन नवीन तकनीकों को बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया. ताकि किसान इसका इस्तेमाल अधिक से अधिक कर सके
छात्रों को मिले प्रमाणपत्र
संस्थान ने धान की खेती का प्रशिक्षण लेने वाले हाई स्कूल और कॉलेज के छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, किसानों को सूखे के मौसम में अपने मवेशियों को खिलाने के लिए जड़ी-बूटियों से उपचारित चारा दिया जाता था. इसलिए अलागेसन ने केवीके की नवीन परियोजनाओं और कृषि में ड्रोन के उपयोग के फायदों पर जोर दिया.
ये भी पढ़ेंः कृषि विज्ञान केंद्र: भारतीय किसानों की प्रगति में सहायक
रोटरी क्लब ऑफ गोबीचेट्टीपलयम के अध्यक्ष के. षणमुगसुंदरम ने किसानों और ग्रामीण लोगों की आजीविका में सुधार के लिए रोटरी क्लब की भूमिका के बारे में बताया. जीवी सुदर्शन, प्रोजेक्ट चेयरमैन ने कृषि कार्यों में ड्रोन छिड़काव की प्रभावशीलता पर चर्चा की. इस कार्यक्रम में कुल 78 किसानों और छात्रों ने भाग लिया और खेती-किसानी से जुड़ी नई-नई तकनीकों के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियों को जाना.
Share your comments