1. Home
  2. ख़बरें

Black Day बना साल 2022 का सेकेंड लास्ट डे, एक साथ आई तीन दु:खद खबरें

साल का सेंकेड लास्ट डे ब्लैक डे साबित हो रहा है. आज पीएम मोदी की मां हीरा बा का निधन हो गया, वहीं आज मशहूर फुटबॉलर पेले का भी निधन हो गया. जबकि टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए.

दिव्यांशु कुमार राव
Rishabh Pant car accident, Black Day in 2022, Pm modi mother heeraben passes away, brazil football pele death, brazil footballer pele passes away
साल का सेकेंड लास्ट डे बना रहा ब्लैक डे

Black Day in 2022: आज का दिन ब्लैक फ्राइडे से कम नहीं रहा है. सुबह से अबतक तीन बड़ी दुखद घटनाएं समाने आ चुकी हैं. जहां दुनिया के महान फुटबॉलर पेले का निधन हो गया, वहीं प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबने का शुक्रवार अलसुबह 3:30 निधन हो गया. इसके अलावा टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत का रुड़की में कार एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन ने अहमदाबाद में आज अंतिम सांस ली. उनका निधन अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में शुक्रवार सुबह 3.30 बजे हुआ. मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद हीराबेन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हीराबेन का अंतिम संस्कार गांधीनगर के श्मशान घाट में किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और मुखाग्नि दी.

पेले का निधन

ब्राजील के मशहूर फुटबॉलर पेले का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पेले की निधन की जानकारी उनकी बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दी. गौरतलब है कि 20वीं सदी में महान फुटबॉलर पेले को कोलन कैंसर था और वह पिछले कुछ दिनों से साओ पाउलो के हॉस्पिटल में भर्ती थे.

फॉर्वर्ड पोजीशन पर खेलने वाले पेले दुनिया के सबसे महान फुलबॉलर्स में शामिल हैं, एक्सपर्ट की मानें तों पेले जैसा खिलाड़ी आने वाली सदी में शायद ही फिर पैदा हो. बता दें कि पेले का असली नाम एडंसन एरंटेस डो नासिमेंटो था. पेले पुरी दुनिया में अपने शानदार खेल के कारण कई अन्य नामों से भी प्रसिद्ध हैं. पेले को 'ब्लैक पर्ल', 'किंग ऑफ फुटबॉल', 'किंग पेले' जैसे कई सारे नाम मिले. पेले अपने जमाने के सबसे महंगे फुटबॉलर्स में से एक थे.

ये भी पढ़ेंः अंतिम यात्रा पर PM मोदी की मां हीराबेन, प्रधानमंत्री ने दिया कंधा

ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार अलसुबह एक्सीडेंट हो गया है. इस हादसे में पंत को गंभीर चोटें आई हैं. यह हादसा रुड़की लौटते समय गुरुकुल नारसन क्षेत्र में शुक्रवार अलसुबह हुआ. ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उनकी कार में भीषण आग भी लग गई. हादसे के बाद पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट आई है. उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी. पंत को मैक्स देहरादून रेफर कर दिया गया है. हादसे में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई.

English Summary: Black Day in 2022 Pm modi mother heeraben passes away brazil football pele death Rishabh Pant car accident Published on: 30 December 2022, 02:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News