वर्तमान समय में हर कोई सरकारी नौकरी (Government Jobs) के पीछे भाग रहा है क्योंकि प्राइवेट नौकरियों (Private Jobs) का कोई भरोसा नहीं होता की कब निकाल दें. इसलिए आज के युवा सरकारी नौकरियों की तैयारियों में लगे हैं.
तो ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईएआरआई असिस्टेंट (IARI Assistant Post) पदों पर प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims Exam)आयोजित जून के आखरी सप्ताह में होगी. इसलिए हम तैयारी करने वाले छात्रों की मदद के लिए हमने सिलेबस और प्रैक्टिस पेपर सेट (Syllabus & Practice Paper Set) शेयर किया है. जिसकी मदद से आप अपने इस सिलेबस (Syllabus Revision) के अनुसार पढ़ाई को जारी रख सकेंगे. तो आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
IARI असिस्टेंट के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य)
- कौशल परीक्षण
IARI सहायक प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न 2022 (Prelims Exam Pattern)
इस प्रारंभिक परीक्षा में 4 भाग होंगे जिनमें से प्रत्येक में 25 प्रश्न दिए जायेंगे.
-
प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective type) के होंगे (बहुविकल्पीय प्रश्न)
-
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे.
-
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक कटेंगे.
-
प्रीलिम्स परीक्षा को पूरा करने की अवधि 1 घंटा है और स्क्राइब उम्मीदवारों के लिए, अवधि 1 घंटा 20 मिनट दी जाएगी.
IARI असिस्टेंट मेंस परीक्षा पैटर्न 2022 (Mains Exam Pattern)
-
IARI मेंस परीक्षा में 2 पेपर होंगे.
-
पेपर- I वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective type) का होगा और पेपर- II वर्णनात्मक होगा (Descriptive)
-
पेपर -1 के लिए समय अवधि 2 घंटे (स्क्राइब के लिए 2 घंटे 40 मिनट और पेपर- II के लिए 1 घंटा (स्क्राइब के लिए 1 घंटा 20 मिनट) है.
-
डिस्क्रिप्टिव पेपर में निबंध लेखन, प्रिसिस, पत्र, आवेदन आदि से संबंधित प्रश्न होंगे.
-
पेपर-1 में 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.
IARI सहायक कौशल परीक्षा (Skill Test)
प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक कौशल परीक्षा होगी. उन्हें एक कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा के लिए उपस्थित होना है जिसमें तीन मॉड्यूल शामिल होंगे.
-
रीजनिंग (Reasoning)
-
सामान्य जागरूकता (General Awareness)
-
मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude)
-
अंग्रेज़ी (English)
IARI सहायक परीक्षा के लिए मोक टेस्ट व प्रैक्टिस पेपर के इए इस लिंक पर क्लिक करें.
Share your comments