1. Home
  2. ख़बरें

GCWAS-2026: कृषि में महिलाओं की भूमिका पर आयोजित होगा तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन, 500 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल!

कृषि-खाद्य प्रणालियों में महिलाओं की भूमिका, नेतृत्व और सशक्तिकरण पर केंद्रित GCWAS-2026 का आयोजन 12-14 मार्च 2026 को नई दिल्ली में होगा. ICAR सहित प्रमुख संस्थानों के सहयोग से होने वाला यह सम्मेलन जेंडर-समावेशी कृषि विकास के लिए वैश्विक रणनीति और रोडमैप प्रस्तुत करेगा.

KJ Staff
Global Conference on Women in Agri-Food Systems (GCWAS-2026)
Global Conference on Women in Agri-Food Systems (GCWAS-2026)

कृषि-खाद्य प्रणालियों में महिलाओं की निर्णायक भूमिका को पहचान दिलाने, उनके नेतृत्व को सशक्त करने और जेंडर-समावेशी विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से “Global Conference on Women in Agri-Food Systems (GCWAS-2026)” का आयोजन 12 से 14 मार्च 2026 तक भारत रत्न सी. सुब्रमण्यम हॉल, आईसीएआर कन्वेंशन सेंटर, राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर (NASC), पूसा, नई दिल्ली में किया जाएगा.

यह तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के नेतृत्व में ट्रस्ट फॉर एडवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज़ (TAAS), कंसल्टेटिव ग्रुप ऑन इंटरनेशनल एग्रीकल्चरल रिसर्च (CGIAR) और पौध किस्म संरक्षण एवं कृषक अधिकार प्राधिकरण (PPV&FRA) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन की थीम “Driving Progress, Attaining New Heights” रखी गई है, जो कृषि क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और नेतृत्व की दिशा को रेखांकित करती है.

कृषि में महिलाओं की भूमिका और वर्तमान चुनौतियां

भारत सहित विश्व के कई देशों में महिलाएं कृषि उत्पादन, प्रसंस्करण, बीज संरक्षण, पशुपालन और विपणन जैसी गतिविधियों की रीढ़ हैं. इसके बावजूद निर्णय-निर्माण, संसाधनों तक पहुंच, भूमि अधिकार, तकनीकी ज्ञान और नीति निर्माण में उनकी भागीदारी अपेक्षाकृत सीमित रही है. जलवायु परिवर्तन, खाद्य असुरक्षा, आर्थिक अस्थिरता और तकनीकी बदलावों के इस दौर में महिलाओं की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है.

GCWAS-2026 इसी अंतर को पाटने और महिलाओं को नीति, नवाचार और नेतृत्व के केंद्र में लाने का प्रयास है.

500 से अधिक प्रतिभागियों की होगी भागीदारी

सम्मेलन में भारत और विदेशों से 500 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है. इनमें कृषि वैज्ञानिक, नीति निर्माता, शोधकर्ता, महिला किसान, स्टार्ट-अप संस्थापक, उद्यमी, गैर-सरकारी संगठन, किसान उत्पादक संगठन (FPOs), उद्योग प्रतिनिधि और छात्र शामिल होंगे. यह मंच विभिन्न क्षेत्रों के हितधारकों के बीच संवाद, अनुभव साझा करने और सहयोग को बढ़ावा देगा.

महिला नेतृत्व, नवाचार और तकनीक पर विशेष सत्र

सम्मेलन के दौरान कृषि में महिलाओं के नेतृत्व, जेंडर-संवेदनशील नीतियों, उभरती और विघटनकारी तकनीकों, डिजिटल कृषि, बाजार तक महिलाओं की पहुंच, स्टार्ट-अप और उद्यमिता जैसे विषयों पर तकनीकी सत्र, पैनल चर्चा और केस स्टडी प्रस्तुत की जाएंगी. महिला किसानों और उद्यमियों की प्रेरक सफलता कहानियों को साझा कर उन्हें अन्य क्षेत्रों के लिए मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा.

नीति निर्माण और संस्थागत ढांचे पर फोकस

GCWAS-2026 में इस बात पर भी चर्चा होगी कि किस प्रकार नीतिगत ढांचे और संस्थागत प्रणालियों को मजबूत कर महिलाओं को आर्थिक और तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जा सकता है. मेंटरशिप, नेटवर्किंग, क्षमता निर्माण और ज्ञान साझेदारी को सम्मेलन के प्रमुख स्तंभों के रूप में देखा जा रहा है.

सम्मेलन से निकलेंगे ठोस परिणाम

सम्मेलन के उपरांत एक समग्र रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसमें कृषि, अनुसंधान, उद्योग और शिक्षा क्षेत्र में महिलाओं की सफल पहलों और नवाचारों को शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही महिलाओं की भागीदारी और नेतृत्व को बढ़ाने के लिए रणनीतिक रोडमैप विकसित किया जाएगा, जो वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रमों और नीतियों को दिशा देगा.

आयोजकों का मानना है कि GCWAS-2026 केवल एक सम्मेलन नहीं, बल्कि कृषि-खाद्य प्रणालियों में महिलाओं के लिए समान अवसर, समावेशन और सतत विकास की दिशा में एक मजबूत पहल साबित होगा. यह मंच महिलाओं को निर्णय-निर्माता के रूप में स्थापित करने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को अधिक लचीला, समावेशी और भविष्य के लिए तैयार बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.

अधिक जानकारी के लिए विजिट करें- लिंक  

English Summary: ICAR GCWAS-2026 global conference women agri food systems Published on: 22 January 2026, 05:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News