1. Home
  2. ख़बरें

Shakti Vardhak Hybrid Seeds Company लेकर आ रही हाइब्रिड सरसों और बरसीम, किसानों के लिए है फायदेमंद

शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स किसानों के फायदे के लिए आए दिन कुछ ना कुछ नया लेकर आती रहती है. यहीं वजह है कि ये कंपनी किसान समुदाय के लिए गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करने के लिए जानी जाती है.

अनामिका प्रीतम
Hybrid mustard
Hybrid mustard

सन् 1991 में अपनी स्थापना के बाद से ही शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स, किसान समुदाय के लिए गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करने के लिए जानी जाती है.

इसके अलावा, कंपनी द्वारा बाजार में लॉन्च किए गए सभी उत्पाद मजबूत अनुसंधान और विकास शाखा द्वारा समर्थित हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि किसान तक पहुंचने वाला बीज सर्वोत्तम गुणवत्ता का है, इसलिए  उसी तर्ज पर आगे बढ़ते हुए कंपनी अब 2 फसलों के 3 नए उत्पाद पेश कर रही है- हाइब्रिड सरसों और बरसीम.

शक्ति वर्धक हाइब्रिड सीड्स सरसों पर अनुसंधान और विकास कार्यक्रमों पर मजबूत पकड़ रखता है और नए हाइब्रिड विकसित करने के लिए काम करता रहता है.

SMH-108 नई हाइब्रिड सरसों है जिसे वह इस बार लॉन्च करेगी. यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि SMH-108 हाइब्रिड सरसों भारत सरकार द्वारा अधिसूचित (नोटिफाइड) हाइब्रिड सरसों है. हाइब्रिड सरसों के बाद, जयंती और जेमिनी दोनों बार-बार कटाई वाली बरसीम हैं, जिन्हें कंपनी ने 2022 के इस रबी सीजन को न्यूट्रीटॉप ब्रांड के तहत लॉन्च करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: भारत में सरसों की लोकप्रिय किस्में और इसकी खेती के लिए अनुकूल स्थितियां

हाइब्रिड चारा ज्वार, हाइब्रिड चारा बाजरा और हाइब्रिड चारा मक्का के बाद बरसीम चौथी फसल होगी जिसे कंपनी ने लॉन्च किया है. 

यह भी ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी ने अपने चारा उत्पादों के लिए 2022 के गर्मियों के मौसम में ही में Nutritop ब्रांड के नाम से लॉन्च किया था. इसके बाद किसानों ने उत्पादों का उपयोग करने के बाद रचनात्मक प्रतिक्रिया भी साझा की है.

English Summary: Hybrid mustard and berseem bringing power-enhancing hybrid seeds will be beneficial for farmers Published on: 12 September 2022, 12:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News