1. Home
  2. ख़बरें

क्रिसमस ट्री के बागों की घटती संख्या, 2017 में कटे 15 मिलियन पेड़

क्रिसमस ट्री के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इनकी संख्या कम हो रही है? जी हां, यूएस (US) के बगीचों में इनकी संख्या घटती जा रही है. यहां केवल कुछ ही Christmas tree की हार्वेस्टिंग की जाती है जिससे कम संख्या होने के बाद भी वे बचे रहें. एग्रीन्यूज़ की कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2017 में लगभग 15 मिलियन क्रिसमस पेड़ों की कटाई की गई थी. इसके साथ ही साल 2002 में लगभग 21 मिलियन क्रिसमस ट्री की कमी आई थी. इस तरह लगभग 15 सालों में 27 प्रतिशत की गिरावट इन पेड़ों में देखी गयी है. जहां साल 2002 में 28,000 बाग़ ही रह गए, वहीं साल 2017 में केवल 20,000 क्रिसमस पेड़ ही रह गए. ऐसे में कुल 15 सालों में गिरावट का सालाना रेट लगभग 2.1 प्रतिशत हुआ है.

सुधा पाल
Christmas
Christmas

क्रिसमस ट्री के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इनकी संख्या कम हो रही है? जी हां, यूएस (US) के बगीचों में इनकी संख्या घटती जा रही है. यहां केवल कुछ ही Christmas tree की हार्वेस्टिंग की जाती है जिससे कम संख्या होने के बाद भी वे बचे रहें. एग्रीन्यूज़ की कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2017 में लगभग 15 मिलियन क्रिसमस पेड़ों की कटाई की गई थी. 

इसके साथ ही साल 2002 में लगभग 21 मिलियन क्रिसमस ट्री की कमी आई थी. इस तरह लगभग 15 सालों में 27 प्रतिशत की गिरावट इन पेड़ों में देखी गयी है. जहां साल 2002 में 28,000 बाग़ ही रह गए, वहीं साल 2017 में केवल 20,000 क्रिसमस पेड़ ही रह गए. ऐसे में कुल 15 सालों में गिरावट का सालाना रेट लगभग 2.1 प्रतिशत हुआ है.

क्या है पेड़ों की कटाई की वजह? (What is the reason for felling of trees?)

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि भारी संख्या में क्रिसमस पेड़ों की कटाई की वजह बड़े पैमाने पर हुई मंदी है. वहीं अब इनकी संख्या में भी तेजी से गिरावट देखी जा रही है.

जहां साल 2002 में 28,000 बाग़ ही रह गए, वहीं साल 2017 में केवल 20,000 क्रिसमस पेड़ ही रह गए. ऐसे में कुल 15 सालों में गिरावट का सालाना रेट लगभग 2.1 प्रतिशत हुआ है. वहीं, इन 15 सालों में, न केवल पेड़ों की संख्या में बदलाव आया, बल्कि पेड़ों के आकर में भी यह बदलाव देखा गया. आपको बता दें कि 1 से 2.9 एकड़ उत्पादन वाले छोटे बागों पर इस गिरावट का ज़्यादा असर नहीं पड़ा. 

आपको बता दें कि 57 प्रतिशत संचालन के तहत क्रिसमस ट्री उत्पादन 10 एकड़ से कम है और वहीं 89 प्रतिशत तक यह लगभग 50 एकड़ से कम है।Christmas tree के ज़्यादातर संचालन छोटे स्तर पर होते हैं जिसमें उत्पादन का एक छोटा हिस्सा ही मिल पाता है.

English Summary: huge declination in number of christmas tree farms Published on: 24 December 2019, 03:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am सुधा पाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News