1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

Christmas Tree: घर में क्रिसमस ट्री लगाने से आएगी खुशहाली, जानिए कैसे

क्रिसमस का त्योहहार घर में खुशियां लाता है और पूरे माहौल को पॉजिटिविटी से भर देता है. इस दिन को प्रभु यीशू के जन्मोकत्सोव के तौर पर मनाया जाता है, जो चारों ओर खुशियां बिखेर देता है. केवल ईसाई ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोग क्रिसमस मनाते हैं. दीपावली की तरह क्रिसमस पर भी पूरे घर को सजाया जाता है और इस दिन क्रिसमस ट्री ज़रूर लगाया जाता है. इस ट्री को कई तरह से सजाया जाता है. क्रिसमस ट्री में गुब्बादरे लगाए जाते हैं, मोमबत्तितयां लगाई जाती हैं. इस ट्री का महत्वह इतना खास है कि इसको घर में लगाने से कई तरह के फायदे होते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में…

कंचन मौर्य
Christmas Tree
Christmas Tree

क्रिसमस का त्‍योहार घर में खुशियां लाता है और पूरे माहौल को पॉजिटिविटी से भर देता है. इस दिन को प्रभु यीशू के जन्‍मोत्‍सव के तौर पर मनाया जाता है, जो चारों ओर खुशियां बिखेर देता है. केवल ईसाई ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोग क्रिसमस मनाते हैं. दीपावली की तरह क्रिसमस पर भी पूरे घर को सजाया जाता है और इस दिन क्रिसमस ट्री ज़रूर लगाया जाता है. इस ट्री को कई तरह से सजाया जाता है. क्रिसमस ट्री में गुब्‍बारे लगाए जाते हैं, मोमबत्‍तियां लगाई जाती हैं. इस ट्री का महत्‍व इतना खास है कि इसको घर में लगाने से कई तरह के फायदे होते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में…

सबसे पहले बता दें कि जर्मनी से क्रिसमस ट्री लगाने की शुरुआत हुई थी. 19वीं सदी में इग्‍लैंड पहुंची और इसके बाद यह रिवाज विश्‍वभर में फैलता गया. अब लगभग सभी देशों में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है. घर में क्रिसमस ट्री लगाने से सभी प्रकार की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है, साथ ही घर में सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.

सबसे पहले बता दें कि जर्मनी से क्रिसमस ट्री लगाने की शुरुआत हुई थी. 19वीं सदी में इग्‍लैंड पहुंची और इसके बाद यह रिवाज विश्‍वभर में फैलता गया. अब लगभग सभी देशों में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है. घर में क्रिसमस ट्री लगाने से सभी प्रकार की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है, साथ ही घर में सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवेश होता है.

घर में क्रिससम ट्री लगाने के फायदे (Benefits of planting a Christmas tree at home)

  • प्राचीन काल में क्रिसमस ट्री को निरंतरता प्रतीक माना जाता है, इसलिए घर में क्रिसमस ट्री लगाने से बच्‍चों की आयु लंबी होती है. वह सदैव खुश रहते हैं.

  • क्रिसमस ट्री पर मोमबत्तियां लगाने से घर में रौनक के साथ बरकत भी बढ़ती है.

  • घर में क्रिसमस ट्री को रखने से लोगों के व्‍यवहार में सकारात्‍मक ऊर्जा काफी बढ़ जाती है.

  • लोगों के बीच प्रेम बढ़ता है और लोग एक-दूसरे का सम्‍मान भी करते हैं.

  • क्रिससम ट्री काफी हद तक तनाव को दूर करने में सहायता करता है.

  • क्रिसमस पर लगने वाले सितारे प्रकाश के प्रतीक माने जाते हैं, जो कि आपके जीवन से अंधेरे को दूर करते हैं.

  • आपको बता दें कि क्रिसमस ट्री में छोटे-छोटे सेंटा क्‍लॉज लगाए जाते हैं, जो कि इस बात का संदेश देते हैं कि हमें अपने जीवन में मिलने वाली छोटी-छोटी खुशियों से खुश होना चाहिए.

इस दिशा में लगाएं क्रिसमस ट्री (Place Christmas tree in this direction)

वास्‍तु में पूजापाठ और शुभ कार्यों के लिए उत्‍तर दिशा को सबसे उपयुक्‍त माना गया है, इसलिए आपको घर में क्रिसमस ट्री उत्‍तरी हिस्‍से में लगाना चाहिए. अगर इस दिशा में जगह नहीं है, तो आप इसे उत्‍तर-पूर्व दिशा में रख सकते हैं, अगर वहां भी जगह न हो, तो आप इसे उत्‍तर-पश्चिम में लगा सकते हैं.

क्रिसमस ट्री खरीदते समय रखें ध्यान (Things to keep in mind when buying a Christmas tree)

क्रिसमस ट्री का आकार तिकोना होना चाहिए, क्योंकि वास्‍तु में तिकोने आकार को अग्नि का प्रतीक माना जाता है. बता दें कि अग्नि को जीवन के 5 तत्‍वों में से एक माना जाता है, इसलिए घर में तिकोने आकार का क्रिसमस ट्री ही लगाएं.

English Summary: Christmas tree will bring happiness by planting Christmas tree at home Published on: 23 December 2020, 12:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News