1. Home
  2. ख़बरें

किसानों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर, रोग व कीटों से जुड़ी सभी परेशानी होगी हल

Farmer Helpline Number: अगर आपकी फसल में बार-बार कीट व रोग लगते रहते हैं और आप इधर-उधर भटक रहे हैं, इसके बावजूद भी आपको इससे निजात नहीं मिल सकी है तो इसी समस्या को देखते हुए किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

लोकेश निरवाल
Indian Farmer
Indian Farmer

जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि भारत सरकार ने देशभर के विभिन्न राज्यों में कई तरह के कीटनाशकों को बैन (Ban Pesticides) किया है. लेकिन हमारे देश में ज्यादातर किसानों को अब यह डर सता रहा है कि अगर किसी कारण से उनकी फसल में कोई रोग लग जाता है, तो फिर किसान क्या करें और उसे ठीक करने के लिए वह किसके पास जाए. तो घबराएं नहीं आज हम आपके इन सभी सवालों का जवाब लेकर आए हैं.

किसानों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फसलों में लगने वाले खतरनाक रोग की परेशानी को देखते हुए बासमती एक्सपोर्ट डेवलपमेंट फाउंडेशन (BEDF) ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. बताया जा रहा है कि इस एक नंबर से किसानों को कीट से लेकर अन्य कई तरह की परेशानियों का हल सरलता से प्राप्त होगा. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत नहीं है. आपको बस अपनी फसल में लगे रोग व कीटों (crop diseases and pests) की एक फोटो को खींचकर इस नंबर पर कॉल करके उन्हें भेजना होगा. आप चाहे तो फसल की विडियो (Crop Video) बनाकर भी इस नंबर पर भेज सकते हैं, ताकि आप समस्या से निजात पा सकें.

किसान हेल्पलाइन नंबर (Farmer Helpline Number)- 8630641798

नंबर की सेवा टाइमिंग (Number Service Timing)

ऊपर बताया गया नंबर किसानों के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन (Whatsapp Helpline) नंबर है. इस नंबर पर किसानों की परेशानी का जवाब सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ही मिलेगा. इस दौरान किसान कॉल करके भी फसल से जुड़ी समस्या पर बात कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: यूरिया गोल्ड किया गया लॉन्च, 1.25 लाख ‘पीएम किसान समृद्धि केंद्र’ राष्ट्र को समर्पित

किन कीटनाशकों पर लगा है बैन (Which pesticides are banned)

अगर आप इस बात से अभी तक अनभिज्ञ है कि सरकार के द्वारा किन-किन कीटनाशकों पर बैन लगाया गया है. तो आइए इसके ऊपर भी एक नजर डाल लेते हैं.

बासमती उत्पादक पंजाब (Basmati producer Punjab) ने 10 कीटनाशकों को बैन किया है, जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं. थियामेथोक्सम,  प्रोफेनोफोस, इमिडाक्लोप्रिड, कार्बेन्डाजिम, ट्राइसाइक्लाजोल, एसेफेट, बुप्रोफेजिन, क्लोरपाइरीफोस, हेक्साकोनाज़ोल और प्रोपिकोनाज़ोल आदि शामिल हैं.

English Summary: Helpline number released for farmers, know full list of banned pesticides Published on: 02 August 2023, 03:06 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News