1. Home
  2. ख़बरें

राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक और निदेशक ने कृषि जागरण चौपाल में की शिरकत

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जीएम (उत्पादन) पंकज कुमार त्यागी और निदेशक (वाणिज्यिक) डॉ. कृष्ण चंद्र साहू ने बुधवार, 2 अगस्त को कृषि जागरण का दौरा कर सांझा किए अपने विचार

KJ Staff
KJ Chaupal में NASL के महाप्रबंधक और निदेशक ने की शिरकत
KJ Chaupal में NASL के महाप्रबंधक और निदेशक ने की शिरकत

कृषि जागरण के केजे चौपाल में आए-दिन अधिकारों से लेकर देश के किसान भाई अपने विचारों को जनता के समक्ष रखने के लिए शिरकत करते रहते हैं. इसी कड़ी में बुधवार, 2 अगस्त, 2023 को डॉ. कृष्णा चंद्र साहू निदेशक (वाणिज्यिक) और पंकज कुमार त्यागी जीएम (प्रोडक्शन) नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएससी) ने भी कृषि जागरण का दौरा किया और अपने अहम विचारों को व्यक्त किया.

बता दें कि एनएससी में शामिल होने से पहले, डॉ. साहू ने इस्पात मंत्रालय के तहत नवतन पीएसयू, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया. एनएससी के निदेशक (वाणिज्यिक) के रूप में, वह प्रतिस्पर्धी लक्ष्यों और वित्तीय परिणामों को पूरा करने के लिए कृषि उत्पादों के उत्पादन और बिक्री और उनके प्रचार, वितरण नेटवर्क, रसद आदि सहित उत्पादन, विपणन और गुणवत्ता नियंत्रण गतिविधियों के प्रभारी हैं.

कृषि जागरण संस्थापक और प्रधान संपादक, एमसी डोमिनिक ने मेहमानों का किया स्वागत
कृषि जागरण संस्थापक और प्रधान संपादक, एमसी डोमिनिक ने मेहमानों का किया स्वागत

कृषि जागरण संस्थापक और प्रधान संपादक, एमसी डोमिनिक ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा, "राष्ट्रीय बीज निगम हमेशा कृषि जागरण के दिल के करीब रहा है क्योंकि जब हमने 1996 में शुरुआत की थी तो उन्होंने शुरुआत में हमारा समर्थन किया था."

उन्होंने यह भी कहा कि "भारत को राष्ट्रीय बीज निगम की वजह से बीजों की कमी का सामना नहीं करना पड़ रहा है," जो देश में किसानों को कम से कम 50 प्रतिशत बीज उपलब्ध कराता है. उन्होंने कहा, "हालांकि कई निजी कंपनियां इस स्ट्रीम में आ गए हैं, लेकिन एनएससी काफी मजबूती से अपनी जगह पर कायम है."

पंकज कुमार त्यागी जीएम (प्रोडक्शन) नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएससी)
पंकज कुमार त्यागी जीएम (प्रोडक्शन) नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएससी)

पंकज कुमार त्यागी जीएम (प्रोडक्शन) नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएससी) कृषि जागरण कार्यालय और माहौल से काफी प्रभावित हुए और फार्मर द जर्नलिस्ट (FTJ), जुगाड़ जैसे प्रयासों की सराहना की.

उन्होंने कहा, "यह समझना महत्वपूर्ण है कि किसानों से कैसे बात की जाए और उन्हें समझने के लिए उनकी शारीरिक भाषा, मनोविज्ञान और समाज का मिलान कैसे किया जाए."

कृषि जागरण के स्टाफ सदस्यों से मुलाकात के बाद, एनएससी के निदेशक (वाणिज्यिक) डॉ कृष्ण चंद्र साहू ने कहा, "इस कार्यालय में आने में इतना समय क्यों लगा, मुझे यहां बहुत पहले आना चाहिए था."

KJ Chaupal
KJ Chaupal

उन्होंने कहा कि कृषि हर जगह है. भोजन के बिना कोई भी कुछ नहीं कर सकता और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि "किसान एक इमारत के तहखाने हैं जिसका अग्रभाग दुनिया को आकर्षक लगता है."

किसानों द्वारा किए गए कार्यों पर अधिक जोर देते हुए उन्होंने कहा, "जन, जंगल और जनवार की भागीदारी के बिना लोग सफल नहीं हो सकते." इसके अलावा उन्होंने कहा, 'कृषि जागरण और राष्ट्रीय बीज निगम भाई-भाई हैं.'

English Summary: General Manager and Director of National Seeds Corporation Limited participated in Krishi Jagran Choupal Published on: 03 August 2023, 12:02 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News