जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि भारत सरकार ने देशभर के विभिन्न राज्यों में कई तरह के कीटनाशकों को बैन (Ban Pesticides) किया है. लेकिन हमारे देश में ज्यादातर किसानों को अब यह डर सता रहा है कि अगर किसी कारण से उनकी फसल में कोई रोग लग जाता है, तो फिर किसान क्या करें और उसे ठीक करने के लिए वह किसके पास जाए. तो घबराएं नहीं आज हम आपके इन सभी सवालों का जवाब लेकर आए हैं.
किसानों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फसलों में लगने वाले खतरनाक रोग की परेशानी को देखते हुए बासमती एक्सपोर्ट डेवलपमेंट फाउंडेशन (BEDF) ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. बताया जा रहा है कि इस एक नंबर से किसानों को कीट से लेकर अन्य कई तरह की परेशानियों का हल सरलता से प्राप्त होगा. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत नहीं है. आपको बस अपनी फसल में लगे रोग व कीटों (crop diseases and pests) की एक फोटो को खींचकर इस नंबर पर कॉल करके उन्हें भेजना होगा. आप चाहे तो फसल की विडियो (Crop Video) बनाकर भी इस नंबर पर भेज सकते हैं, ताकि आप समस्या से निजात पा सकें.
किसान हेल्पलाइन नंबर (Farmer Helpline Number)- 8630641798
नंबर की सेवा टाइमिंग (Number Service Timing)
ऊपर बताया गया नंबर किसानों के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन (Whatsapp Helpline) नंबर है. इस नंबर पर किसानों की परेशानी का जवाब सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ही मिलेगा. इस दौरान किसान कॉल करके भी फसल से जुड़ी समस्या पर बात कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: यूरिया गोल्ड किया गया लॉन्च, 1.25 लाख ‘पीएम किसान समृद्धि केंद्र’ राष्ट्र को समर्पित
किन कीटनाशकों पर लगा है बैन (Which pesticides are banned)
अगर आप इस बात से अभी तक अनभिज्ञ है कि सरकार के द्वारा किन-किन कीटनाशकों पर बैन लगाया गया है. तो आइए इसके ऊपर भी एक नजर डाल लेते हैं.
बासमती उत्पादक पंजाब (Basmati producer Punjab) ने 10 कीटनाशकों को बैन किया है, जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं. थियामेथोक्सम, प्रोफेनोफोस, इमिडाक्लोप्रिड, कार्बेन्डाजिम, ट्राइसाइक्लाजोल, एसेफेट, बुप्रोफेजिन, क्लोरपाइरीफोस, हेक्साकोनाज़ोल और प्रोपिकोनाज़ोल आदि शामिल हैं.
Share your comments