एचडीएफसी बैंक ने गांवों में बैंकिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 'बैंक ऑन व्हील्स' वैन पहल की शुरुआती की है, जो निकटतम शाखा से 10 से 25 किलोमीटर दूर स्थित दूरदराज के गांवों में 21 बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं को मुहैया कराएगी.
यह 'बैंक ऑन व्हील्स' वैन तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले और उसके आसपास के चुनिंदा गांवों को सुविधाएं प्रदान करेगी. एचडीएफसी बैंक ने 24 जनवरी, 2023 को तमिलनाडु के विरुधुनगर में घोषणा की कि उसने जिले में अपनी अत्याधुनिक 'बैंक ऑन व्हील्स' वैन की शुरुआत की है, जो इसके आस-पास के दूर के इलाकों तक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगी.
ग्रामीण बैंकिंग व्यवसाय (आरबीबी) की एक पहल 'बैंक ऑन व्हील्स' वैन हर हफ्ते विरुधुनगर जिले में 10 से 25 किलोमीटर दूर के इलाकों का दौरा करेगी. आपको बता दें कि यह वैन सप्ताह में दो बार प्रत्येक गांव का दौरा करते हुए लोगों को 21 बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं को मुहैया कराएगी.
गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और पंजाब के बाद तमिलनाडु पांचवां राज्य है, जहां बैंक ऑन व्हील्स की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
विरुधुनगर व्यापारी संगम में एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ शशिधर जगदीशन ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान वहां पर वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष अनिल भवनानी और शाखा बैंकिंग प्रमुख संजीव कुमार भी उपस्थित रहे
अनिल भवनानी, वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख ग्रामीण बैंकिंग, आरबीबी, एचडीएफसी बैंक ने कहा, हम इस पहल के माध्यम से बैंकिंग को लोगों के दरवाजे तक ले जाने और जिले के दूर दराज के इलाकों तक बैंकिंग की सुविधाएं पहुंचाना चाहते हैं. 'बैंक ऑन व्हील्स' वैन में हमारे बैंक कर्मचारी होंगे और नकद जमा सहित कई बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगे. यह एटीएम सेवाओं के साथ-साथ अन्य नई बैकिंग सेवाए भी मुहैया कराएगा.
'बैंक ऑन व्हील्स' वैन पर निम्नलिखित उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध होंगी:
-
बचत खाता
-
नकद निकासी
-
किसान खाता
-
नकद जमा
-
चालू खाता
-
चेक जमा
-
आधार को बैंक खाते से जोड़ना
-
किसान गोल्ड कार्ड
-
खाता नामांकन
-
स्वर्ण ऋण
-
बैंकिंग प्रश्न
-
ट्रैक्टर ऋण
-
मोबाइल बैंकिंग
-
UPI
-
कार लोन
-
डिजिटल बैंकिंग
ये भी पढ़ेंः इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर यह बैंक देगा बेहतर सब्सिडी, बचेंगे तो 1.5 लाख रुपए
-
दोपहिया ऋण
-
वित्तीय साक्षरता
-
सामाजिक सुरक्षा योजना
-
ओवरड्राफ्ट
Share your comments