1. Home
  2. ख़बरें

बाजरे खरीदी की तारीख 27 नवंबर तक बढ़ी

हरियाणा में मंडियों में बाजरे की फसल की जमकर आवक हो रही है. यही वजह है कि राज्य सरकार ने बाजरे की फसल को एमएसपी पर खरीदने की समय सीमा बढ़ा दी है. मंडियों में अब एमएसपी पर बाजरे की फसल की 27 नवंबर तक खरीददारी होगी.

श्याम दांगी
Khattar

हरियाणा में मंडियों में बाजरे की फसल की जमकर आवक हो रही है. यही वजह है कि राज्य सरकार ने बाजरे की फसल को एमएसपी पर खरीदने की समय सीमा बढ़ा दी है. मंडियों में अब एमएसपी पर बाजरे की फसल की 27 नवंबर तक खरीददारी होगी.

पिछले सीजन 3.75 लाख टन की खरीदी

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सीजन में 3.75 लाख टन बाजरे की फसल की खरीदी की गई थी. जबकि इस सीजन में अब 6 लाख टन बाजरे की फसल की खरीदी हो चुकी है. वहीं अब भी मंडियों में बाजरे की फसल आ रही है. विभाग का कहना है कि एमएसपी पर खरीददारी की वजह से मंडियों में बाजरे की फसल अधिक मात्रा में आ रही है. वहीं अब भी री-शिड्यूलिंग के लिए करीब 39000 हजार बाजरे के किसान बचे हुए है. ऐसे में खरीदी का यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है.

धान की कम आवक

वहीं विभाग का कहना है कि इस सीजन धान की फसल की मंडियों में कम आवक है. पिछले सीजन की तुलना में इसबार धान की फसल 10 लाख टन कम आई है. पिछले सीजन में प्रदेश की मंडियों में लगभग 64 लाख टन धान की आवक हुई थी लेकिन इसबार यह आंकड़ा घटकर 54 टन ही रह गया है. हालांकि इससे संबधित विभाग का कहना है कि धान मिलों पर की गई कार्रवाई की वजह से गड़बड़ी रुकी है. नतीजतन, 10 लाख टन फसल कम आई है. 

9 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान

विभाग के पीके दास ने बताया कि इस सीजन में करीब 48 हजार किसानों की पैमेंट गलत जानकारी की वजह से अटकी हुई है वहीं किसानों के खातों में साढ़े 9 हजार करोड़ राषि डाली जा चुकी है. अटकी हुई पैमेंट के लिए विभागीय अफसरों को किसानों की सही जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है. वहीं एमएसपी पर धान की खरीदी पूरी हो चुकी है ऐसे में इसकी तारीख बढ़ाने की कोई संभावना नहीं है.

English Summary: haryana government extends the deadline for purchase of bajra till november 27 Published on: 19 November 2020, 03:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am श्याम दांगी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News