1. Home
  2. ख़बरें

Har Ghar Tiranga: कृषि जागरण में Bicycle Man नीरज प्रजापति ने की शिरकत, टीम में दिखा देशभक्ति का जज्बा

कृषि जागरण में भारतीय कृषि के साइकिल मैन के नाम से पहचाने जाने वाले नीरज प्रजापति ने शिरकत की. इस दौरान सबमें प्रधानमंत्री मोदी की #HarGharTiranga योजना को लेकर जोश देखने को मिला.

अनामिका प्रीतम
Har Ghar Tiranga
Har Ghar Tiranga

कृषि जागरण की पूरी टीम इन दिनों आजादी के 75वीं वर्षगांठ के लिए जारी #HarGharTiranga अभियान में जोरो-शोरों से भाग ले रहा है. इसी कड़ी में कृषि जागरण में भारतीय कृषि के साइकिल मैन नीरज कुमार प्रजापति ने शिरकत की. इस दौरान कृषि जागरण की टीम ने #HarGharTiranga अभियान का संदेश दिया. बता दें कि कृषि जागरण द्वारा कृषि क्षेत्र में अहम योगदान देने वाली प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया जाता है.

Bicycle Man Neeraj Prajapati
Bicycle Man Neeraj Prajapati

कौन है नीरज कुमार प्रजापति?

नीरज कुमार प्रजापति एक जानी-मानी हस्ती हैं, जो साइकिल से अभी तक 44,817 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं. इसलिए उन्हें "Bicycle Man of Indian Agriculture" के रूप में भी जाना जाता है. दरअसल, नीरज कुमार प्रजापति का मकसद देश के कोने-कोने तक साइकिल से 111,111 किलोमीटर की दूरी तय कर किसानों को जागरूक करना है. साथ ही गांव-गांव के किसानों को जैविक खेती के लाभों के बारे में शिक्षित करना भी है. हरियाणा के सोनीपत के गोहाना ब्लॉक से इंजीनियरिंग ड्रॉप-आउट नीरज कुमार प्रजापति अभी तक कई गांवों के किसानों की समस्या को सुलझा चुके हैं और उनकी दिक्कतों को कृषि से संबंधित सरकारी संस्थाओं तक पहुंचा चुके हैं.

Bicycle Man का कृषि जागरण में किया गया स्वागत

KJ Chaupal में शामिल हुए साइकिल मैन नीरज कुमार प्रजापति का कृषि जागरण एंड एग्रीकल्चर वर्ल्ड के संस्थापक एमसी डोमिनिक ने स्वागत किया. इस दौरान उन्हें एक हरे पौधे का गमला भेंट कर स्वागत किया गया.

Bicycle Man Neeraj Prajapati
Bicycle Man Neeraj Prajapati

इस मौके पर कृषि जागरण के संस्थापक एमसी डोमिनिक ने यह सुनिश्चित किया कि हम उनकी यात्रा को कवर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि जागरण हर उस इंसान और संस्था के लिए समर्पित है, जो किसानों के लिए जागरूकता फैलाने का काम करते हैं. कृषि जागरण की पूरी टीम ने उन्हें उनके साइकिल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं.

नीरज कुमार प्रजापती ने कृषि जागरण का किया धन्यवाद

भारतीय कृषि के साइकिल मैन नीरज कुमार प्रजापति ने कृषि जागरण का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि कृषि जागरण ने हमेशा उनका समर्थन किया है. उन्होंने कृषि जागरण की टीम से बात करते हुए कहा कि मैं 45,000 किलोमीटर का आंकड़ा पार करने वाला हूं.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "यह उचित समय है जब हमें युवा और आने वाले किसानों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. खासकर उन सभी पर जिन्होंने हाल ही में खेतों में काम करना शुरू किया है. युवा किसानों को सही तकनीकों से अवगत कराया जाना चाहिए, ताकि वे कृषि में काम करना जारी रखने के लिए प्रेरित महसूस करें.

English Summary: Har Ghar Tiranga: Bicycle Man Neeraj Prajapati participated in Krishi Jagran, the spirit of patriotism was shown in the team Published on: 04 August 2022, 04:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News