बिज़नेस की बात करें तो आज के समय में हर कोई बिज़नेस कर एक्स्ट्रा इनकम करना चाहता है. बढ़ती महंगाई ने सभी को आर्थिक रूप से जकड़ लिया है. ऐसे में हर कोई बिज़नेस या साइड बिज़नेस कर एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाह रहा है.
ऐसे में हमारे पास एक से बढ़ कर एक बिज़नेस आइडियाज हैं जिससे आप अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं.किसानों की अगर बात करें तो यह बिज़नेस आईडिया भूमिहीन किसानों के साथ-साथ छोटे और बड़े किसानों को भी आर्थिक रूप से मदद करती है. जी हां हम बात कर रहे हैं बकरी पालन (Goat farming business) के व्यवसाय का. बकरी पालन व्यवसाय योजना एक बहुत ही लाभदायक रोजगार (Profitable business) है, और भारत में लोग बकरी पालन (goat rearing) के कारोबार से मोटी रकम कमा (Earn money) रहे हैं.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कहीं बाजारों में जगह की जरुरत नहीं होगी आप इसे अपने घर से शुरू कर सकते हैं. आपको बता दें कि वर्तमान इसे एक कार्मशियल व्यवसाय माना जाता है, जो किसी देश की अर्थव्यवस्था और पोषण में बहुत योगदान देता है. बकरी फार्म (Goat Farm) ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है. बकरी पालन से दूध,मीट, खाद आदि कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं.
सरकार करेगी मदद मिलेगा 90 फीसदी तक सब्सिडी
आपको बता दें सरकार किसानों के आगे बढ़ने में हर तरह से मदद कर रही है. योजना के तहत अलग-अलग स्कीम को लेकर सरकार किसान की मदद कर रही है. ऐसे में बकरी पालन जैसी रोजगार को शुरू करना बहुत ही आसान और लाभदायक है. इसे आप सरकारी मदद से शुरू कर सकते हैं.
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए हरियाणा सरकार पशुपालकों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. वहीं, अन्य राज्य सरकारें भी सब्सिडी देती है. भारत सरकार पशु पालन पर 35% तक सब्सिडी देती है. यदि आपके पास बकरी पालन शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं तो भी आप बैंकों से लोन ले सकते हैं. NABARD आपको बकरी पालन के लिए लोन देने के लिए उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: बकरी की बरबरी नस्ल का पालन कर काशीनाथ यादव बनें सफल किसान, जानिए उनकी सफलता की कहानी
जानें कितना होगा खर्च
इसे शुरू करने के लिए जरुरी है आपके पास स्थान, चारा, ताजा पानी, आवश्यक श्रम की संख्या, पशु चिकित्सा सहायता, बाजार क्षमता और निर्यात क्षमता का के बारे में जानकारी होनी चाहिए. आपको बता दें कि बकरी के दूध से लेकर मांस तक में मोटी कमाई है. बता दें कि बकरी के दूध का मार्केट में काफी डिमांड है. वहीं, इसका मांस सबसे अच्छे मांस में से एक है जिसकी मांग आज के समय में बहुत अधिक है. यह कोई नया व्यवसाय नहीं है और यह प्रक्रिया प्राचीन काल से चली आ रही है.
जानें कितना होगा मुनाफ़ा
बकरी पालन परियोजना काफी मुनाफे वाला कारोबार है. कोई भी किसान अगर बकरी पालन का कारोबार कर रहा है तो उसमे इसकी लागत के हिसाब से मुनाफ़ा अधिक होता है. जिससे किसानों को काफ़ी फ़ायदा होता है. इस तरह के रोजगार से किसान अन्य रोजगार को भी करने में सक्षम होते हैं.
Share your comments