1. Home
  2. ख़बरें

खुशखबरी ! 0 फीसदी ब्याज पर मिलेगा लाखों किसानों को 3 लाख रुपए का लोन

किसानों और आम आदमी को महंगाई की मार से राहत देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार समय - समय पर अलग योजनाएं लाती रहती है. इसी कड़ी में किसानों (Farmers) को आत्मनिर्भर बनाने और 2022 तक उनकी आय डबल करने के लिए बड़ा दांव चला है. दरअसल मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, हरियाणा सरकार 3 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण (Interest Free Loan) देने की योजना बनाई है, ताकि राज्य के किसान साहूकारों और बैंकों के ब्याज के बोझ तले न दबें. किसी राज्य में यह ऐसी पहली स्कीम है जिसमें ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा.

विवेक कुमार राय
Kcc

किसानों और आम आदमी को महंगाई की मार से राहत देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार समय - समय पर अलग योजनाएं लाती रहती है. इसी कड़ी में किसानों (Farmers) को आत्मनिर्भर बनाने और 2022 तक उनकी आय डबल करने के लिए बड़ा दांव चला है. दरअसल मीडिया में आई खबरों के मुताबिक,  हरियाणा सरकार 3 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण (Interest Free Loan)  देने की योजना बनाई है, ताकि राज्य के किसान साहूकारों और बैंकों के ब्याज के बोझ तले न दबें. किसी राज्य में यह ऐसी पहली स्कीम है जिसमें ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा.

किसानों को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण (Farmers will get interest free loan)

खबरों के मुताबिक, हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि बैंकों द्वारा आमतौर पर फसल ऋण पर ब्याज दर 7% लिए जाने के बावजूद किसानों को सरकार इसे जीरो प्रतिशत पर उपलब्ध करवाएगी. किसान फसली ऋण आढ़ती की बजाए बैंकों (Bank) से सीधा लें, इसके लिए एक आपदा फण्ड की योजना तैयार करने पर विचार चल रहा है.

ये खबर भी पढ़े: तांबे के बर्तनों में भूलकर न करें इन चीजों का सेवन, सेहत पर होगा बुरा असर

kisan credit card

कृषि कर्ज 4 फीसदी से कम नहीं

कृषि मंत्री ने आगे कहा कि 7% ब्याज दर के फसली ऋण में 3% केंद्र सरकार तथा 4% मनोहर लाल सरकार वहन करेगी. इस तरह किसान को जीरो प्रतिशत पर ही फसल ऋण दिया जाएगा. किसी भी राज्य में कृषि लोन 4% से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी जमीन की उपयोगिता व आय के मुताबिक, वित्त प्रबंधन किस प्रकार से किया जाए, इसके लिए हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने 17,000 किसान मित्र लगाने का निर्णय लिया है, जो किसानों को वॉलंटियर्स के रूप में सलाह देंगे.

पशु क्रेडिट कार्ड योजना के जरिये आय बढ़ाने की कोशिश (Trying to increase income through animal credit card scheme)

कृषि के साथ-साथ पशुपालन व्यवसाय से भी किसान की आय बढ़े इसके लिए हरियाणा में किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशु क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card Yojana) लागू की गई है. अब तक 1,40,000 पशुपालकों के फार्म भरवाए जा चुके हैं.

English Summary: Good News ! Lakhs of farmers will get loan of 3 lakh rupees at 0% interest Published on: 18 August 2020, 07:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News