आज के समय में भूमि की रजिस्ट्री के लिए या फिर किसी प्रकार की सरकारी योजना आदि का फायदा लेना हो तो खसरा-खतौनी बहुत जरुरी है. यह भूमि सम्बंधित वो महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं जो भविष्य में हमें सरकारी योजनाओं का फायदा दिलवाएंगे और साथ ही आपके पास आपकी ज़मीन का एक मालिकाना हक का भी सबूत हो जायेगा. इसे प्राप्त करने के लिए किसानों को बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं.
खसरा खतौनी प्राप्त करने के लिए किसानों को तहसील मुख्यालयों के बहुत चक्कर लगाने पड़ते है. जिस वजह से वह परेशान होकर हार मान लेते है और इसे नहीं करवाते जिस से भविष्य में उनकी ज़मीन छीनने का डर लगा रहता है. लेकिन सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है. जिससे अब उन्हें मुख्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगें और समय और पैसे दोनों की बचत होगी.
चलिए जानते हैं कैसे आप घर बैठे रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
1. अपने नाम का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर क्लिक करें –http://upbhulekh.govt.in/
2. फिर वेबसाइट खुलने के बाद बाईं तरफ बने कॉलम में दी गई जिलों में अपने जिले के नाम पर क्लिक करें.
3. फिर जिले की सूची के बाद बनी तहसीलों की सूची से अपनी तहसील के नाम पर क्लिक करें.
4. फिर दाईं तरफ बनी सूची में अपने गाँव के नाम पर क्लिक करें और उसके ठीक ऊपर लिखे आगे पर क्लिक करें. फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। उसपर खाता की जानकारी के लिए आगे बने गोलाकार बिंदु पर क्लिक करें आप अपने नाम से भी अपने भूलेख की खोज कर सकते है.
5. जब आपकी भूमि का भूलेख आ जाए तो आप उसको फोटोकॉपी या प्रिंट करवा कर अपने पास रख ले.
मुख्य राज्य वेबसाइट :
1. उत्तरप्रदेश से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करे-http://upbhulekh.govt.in/
2. मध्यप्रदेश से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करे –http://mpbhulekh.govt.in/login.do#
3. बिहार से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करे –http://164.100.150.10/biharbhumi/
ऐसी ही ख़ास खेती सम्बंधित जानकारियों को पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर क्लिक करें -
मनीशा शर्मा, कृषि जागरण
Share your comments