1. Home
  2. ख़बरें

खुशखबरी: देश में पहली बार खुल रही ऑनलाइन उधार की दुकान, ग्राहक ऐसे उठाएं “अभी खरीदो भुगतान बाद में” की सुविधा

देश में फिनटेक कंपनी मुद्राविक फिनटेक क्रेडिटकार्ट फिनकॉम का अच्छा नाम है. यह कंपनी एक ऐसा प्लेटफॉर्म लेकर आ रही है, जो आम आदमी को एक बड़ी राहत देनी वाली है. दरअसल, कंपनी पहली ऑनलाइन उधार की दुकान शुरू करने वाली है. जानकारी मिली है कि इस ऑनलाइन उधार की दुकान की शुरूआत 28 अगस्त से होगी. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि देश के टियर 2,3,4 और 5 शहरों में ग्राहकों को अभी खरीदो, भुगतान बाद में की सुविधा मिलने वाली है. अब ग्राहक बगैर ब्याज या प्रोसेसिंग फीस के सामान खरीद सकते हैं.

कंचन मौर्य

देश में फिनटेक कंपनी मुद्राविक फिनटेक क्रेडिटकार्ट फिनकॉम का अच्छा नाम है. यह कंपनी एक ऐसा प्लेटफॉर्म लेकर आ रही है, जो आम आदमी को एक बड़ी राहत देनी वाली है. दरअसल, कंपनी पहली ऑनलाइन उधार की दुकान शुरू करने वाली है. जानकारी मिली है कि इस ऑनलाइन उधार की दुकान की शुरूआत 28 अगस्त से होगी. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि देश के टियर 2,3,4 और 5 शहरों में ग्राहकों को अभी खरीदो, भुगतान बाद में की सुविधा मिलने वाली है. अब ग्राहक बगैर ब्याज या प्रोसेसिंग फीस के सामान खरीद सकते हैं.

कंपनी का कहना है कि आर्थिक दृष्टि से कॉमर्स और फाइनेंस का मिश्रण होना बहुत आवश्यक है. इससे गति और आरामदायक अनुभव दोनों ही मिलते हैं. इस कारण ग्राहकों को सीधे उधारी की सुविधा मिल पाएगी, साथ ही भुगतान प्रक्रिया से बच पाएंगे. इसके अलावा ग्राहकों को बैंक बैंलेंस और अन्य वित्तीय संस्थाओं पर निर्भर नहीं होना पड़ेगी. वह एक ही कड़ी से भारतीय उत्पादक और ग्राहक जुड़ सकेंगे. इस तरह स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा.

  • ग्राहकों को वेबसाइट पर करना होगा साइनअप

  • सबसे पहले ग्राहक को कंपनी की वेबसाइट पर साइनअप करना होगा.

  • इसके बाद खरीदो, भुगतान बाद में का विकल्प उपलब्ध होगा.

ऑनलाइन उधार की दुकान के फायदे

  • इसमें शून्य प्रतिशत ब्याज दर होगी.

  • किसी भी प्रकार का डाउनपेमेंट या प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी.

  • जिन ग्राहकों के पास स्माटर्फोन है, वह आसानी से इस प्लॅटफॉर्म के जरिए शॉपिंग कर सकेंगे.

  • इस प्लेटफॉर्म पर कपड़े, फुटवेयर, बैग, विविध एक्सेसरीज, घर संबंधी वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएँ आदि उपलब्ध होंगी.

  • देश के 26 हजार से अधिक पिनकोड पर वस्तुओं की डिलिवरी की जाएगी.

ये खबर भी पढ़े: खुशखबरी: युवाओं को मिलेगा मुफ्त में सरकारी नौकरी की तैयारी करने का मौका, इस राज्य के छात्र उठाएं लाभ

English Summary: good news: For the first time in the country, an online lending shop is opening Published on: 28 August 2020, 04:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News