देश के किसान समेत कई लोगों ने अपना खाता भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में खुलवा रखा होगा. आपको जब भी पैसों की ज़रूरत होती होगी, तो आप एटीएम मशीन (ATM machine) से पैसा निकलाने जाते होंगे, लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना होगा. जी हां, अब आपको पैसा निकालने के लिए एटीएम मशीन तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब एटीएम मशीन खुद आपको पैसा देने घर तक आएगी. आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सेवा की शुरुआत की है. आइए आपको बताते हैं कि एसबीआई की यह नई सेवा क्या है?
ये खबर भी पढ़े : गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी: वर्ष 2020-21 में 285 रुपए प्रति क्विंटल बिकेगी फसल, केंद्र सरकार ने 10 रुपए बढ़ाया FRP
एसबीआई ग्राहकों के लिए नई सेवा (New service for SBI customers)
आपको बता दें कि एसबीआई ने (SBI) ने अपने मोबाइल एटीएम (Mobile ATM) मशीनों को घर-घर ले जाने का फैसला किया है. इसके लिए एसबीआई की तरफ से (एटीएम आपके द्वार पर) सेवा की शुरुआत की है. यह सेवा ग्राहकों को एक बड़ी राहत देगी. बैंक का कहना है कि आप हम हमें एक व्हाट्सऐप (WhatsApp) मैसेज कीजिए और हम आपके घर एटीएम मशीन लेकर आ जाएंगे. ग्राहक मोबाइल एटीएम घर बुलाने के लिए बैंक को फोन भी कर सकते हैं. बता दें कि यह नई सेवा एसबीआई ने लखनऊ में शुरू कर दी है. अगर आप इस संबंध में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं.
https://twitter.com/AjayKhannaSBI/status/1295397055104348172
ये खबर भी पढ़े : PM Kisan Scheme के तहत अभी भी करोड़ों किसानों को नहीं मिल रहा 6000 रुपए का लाभ, जानिए इसकी वजह?
मिनिमम बैलेंस और एसएमएस चार्ज भी नहीं लगेगा
जानकारी के लिए बता दें कि एसबीआई की तरफ से ग्राहकों को एक और बड़ा तोहफा दिया गया है. अब ग्राहकों से मिनिमम बैलेंस और एसएमएस चार्ज नहीं लिया जाएगा, क्योंकि बैंक की तरफ से यह शुल्क माफ कर दिया गया है. इसकी जानकारी SBI ने ट्वीट के जरिए दी है. यह सुविधा एसबीआई के लगभग 44 करोड़ से अधिक बचत खाताधारकों मिल पाएगी.
Share your comments