1. Home
  2. ख़बरें

गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी: वर्ष 2020-21 में 285 रुपए प्रति क्विंटल बिकेगी फसल, केंद्र सरकार ने 10 रुपए बढ़ाया FRP

केंद्र सरकार ने गन्ने किसानों के लिए एक बड़ी राहत है. दरअसल, सरकार ने गन्ने का उचित और लाभकारी एफआरपी मूल्य 10 रुपए बढ़ा दिया है. इसके बाद गन्ना 285 रुपए प्रति क्विंटल बिकेगा. यह मूल्य अक्टूबर से शुरू होने वाले नए मार्केटिंग सत्र के लिए तय किया गया है. बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया है.

कंचन मौर्य

केंद्र सरकार ने गन्ने किसानों के लिए एक बड़ी राहत है. दरअसल, सरकार ने गन्ने का उचित और लाभकारी एफआरपी मूल्य 10 रुपए बढ़ा दिया है. इसके बाद गन्ना 285 रुपए प्रति क्विंटल बिकेगा. यह मूल्य अक्टूबर से शुरू होने वाले नए मार्केटिंग सत्र के लिए तय किया गया है. बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों को लेकर बैठक हुई थी, जिसमें यह फैसला लिया गया है.

गन्ना 285 रुपए प्रति क्विंटल बिकेगा

इस बैठक में एफआरपी दाम 10 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने को मंजूरी दी गई है. यह 2020-21 (अक्तूबर-सितंबर) मार्केटिंग वर्ष के लिए है. यह गन्ने का न्यूनतम मूल्य होता है, जिसे चीनी मिलों को गन्ना उत्पादक किसानों को भुगतान करना होता है. बता दें कि खाद्य मंत्रालय की तरफ से अगले मार्केटिंग सत्र के लिए प्रस्ताव दिया था कि गन्ने का एफआरपी 275 रुपए से बढ़ाकर 285 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया जाए. इसके बाद यह फैसला कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिश के मुताबिक लिया गया है.

ये खबर भी पढ़े: खुशखबरी! गन्ना किसानों के लिए राज्य सरकार ने जारी किया मोबाइल ऐप, लाखों किसानों को होगा फ़ायदा

जानकारी के लिए बता दें कि सीएसीपी वह सांविधिक संस्था है, जो सरकार को प्रमुख कृषि उत्पादों के दाम को लेकर सलाह देती है. एफआरपी को गन्ना (नियंत्रण) आदेश 1966 के तहत तय किया जाता है. गन्ना उत्पादक राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा खुद फसल का न्यूनतम मूल्य निर्धारित करते हैं. इसको स्टेट एडवाइजरी प्राइज या एसएपी कहा जाता है. यह आमतौर पर केंद्र सरकार के एफआरपी से अधिक होता है.

सरकार की तरफ से उम्मीद जताई जा रही है कि चालू मार्केटिंग सत्र में गन्ने का कुल उत्पादन 280 से 290 लाख टन रह सकता है. बता दें कि गन्ने का चालू मार्केटिंग सत्र अगले महीने समाप्त हो रहा है. देश में पिछले साल 2018-19 में लगभग 331 लाख टन गन्ने का उत्पादन हुआ था. इस साल महाराष्ट्र और कर्नाटक में गन्ने की खेती में कमी आई है, इसलिए चालू सत्र में गन्ने का उत्पादन कम हो सकता है.

ये खबर भी पढ़े: Seed License: सरकार ने बीज डीलरों के लाइसेंस की समय-सीमा बढ़ाई, इस महीने तक रहेगा मान्य

English Summary: Good news: Central government has decided to sell sugarcane at Rs 285 per quintal in the year 2020-21 Published on: 21 August 2020, 02:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News