कृषि क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है, जिससे लोगों को रोजगार (Employment) भी मिल रहा है. इसी के चलते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल (Use of drones) से एक साल में ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 50 लाख नौकरियां पैदा हो सकती हैं.
कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन है बेहतर (Drone is better for spraying pesticides)
गडकरी ने कहा कि उन्होंने अपने दो कैबिनेट सहयोगियों के साथ कृषि क्षेत्र में ड्रोन प्रौद्योगिकी (Drone Technology) के उपयोग पर नीति बनाने पर विचार किया है. बता दें कि कैबिनेट बैठक में कॉन्ट्रैक्ट तैयार करने की आवश्यकता पर चर्चा की गयी है. साथ ही इन्होंने खेत में ड्रोन तैनाती को मद्देनज़र कीटनाशकों के मशीनीकृत छिड़काव में कटौती करने पर जोर दिया है.
क्या होगी ड्रोन की कीमत (What will be the cost of the drone)
गडकरी ने कहा कि लिथियम-आयन बैटरी से चलने वाले ड्रोन की कीमत करीब 6 लाख रुपये होगी, जबकि फ्लेक्स इंजन वाले और एथेनॉल ईंधन से चलने वाले मानव रहित हवाई वाहन की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये होगी.
पैदा होंगे रोजगार (Jobs will be created)
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Minister of Road Transport and Highways) ने कहा कि ड्रोन से कीटनाशकों के छिड़काव के लिए उन्हें संचालित करने के लिए 'पायलट' की आवश्यकता होगी और इससे रोजगार की बड़ी संभावनाएं खुलेंगी.
इस खबर को भी पढें - लाखों रुपए का मुनाफा देती है लाकडोंग हल्दी, बाजार में है जबरदस्त डिमांड
किसानों को होगा फायदा (Farmers will benefit)
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (Standard operating procedures) का एक सेट जारी किया था, जिसमें कीटनाशकों के साथ-साथ अन्य मिट्टी और फसल पोषक तत्वों का छिड़काव भी शामिल था. तोमर ने कहा था कि ड्रोन तकनीक को अपनाना समय की मांग है और इससे किसानों को फायदा होगा.
एग्रोविज़न संबोधित करते हुए कही ये बात (Said this while addressing Agrovision)
गड़करी नागपुर में 'एग्रोविज़न' प्रदर्शनी के समापन समारोह में उपस्थित किसानों और अन्य लोगों को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय MSME मंत्री नारायण राणे ने प्रदर्शनी का दौरा किया, जबकि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 24 दिसंबर को चार दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे.
गडकरी ने कृषि क्षेत्र में विभिन्न अवसरों के बारे में बात करते हुए कहा कि "मैंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे के साथ कृषि क्षेत्र में ड्रोन उपयोग पर नीति तैयार करने पर काम करने के लिए चर्चा की है. ड्रोन अकेले एक वर्ष में ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 50 लाख रोजगार पैदा कर सकते हैं. इसके अलावा, इससे किसानों को भी लाभ होगा."
Share your comments