दिल्ली में इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा वाहनों (Electric Auto Rickshaw Vehicles) के खरीदारों को बड़ा तोहफा दिया गया है. दिल्ली सरकार ने ई-ऑटो के लिए पंजीकरण और खरीदारी करने वाले लोगों के लिए माई ईवी वेबसाइट (My EV website) लॉन्च की है.
यह पोर्टल शहर में इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदने और पंजीकृत करने की सुविधा प्रदान करेगा. इसके साथ ही यह पोर्टल दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत ई-ऑटो की खरीद पर ऋण में 5 प्रतिशत ब्याज की वित्तीय सहायता (Financial Assistance Of 5% Interest ) भी प्रदान करेगा.
मिली जानकारी के अनुसार बयान में कहा गया है कि 'माई ईवी पोर्टल' एक ऑनलाइन पोर्टल है जो लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) धारकों को ई-ऑटो खरीदने और दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान किए गए प्रोत्साहन का दावा करने में सक्षम करेगा.
25 हजार रुपए का अतिरिक्त मिलेगा लाभ (Will Get Additional Benefit Of 25 Thousand Rupees)
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Transport Minister Kailash Gehlot) ने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल लोगों को स्वीकृत वाहनों के कई विकल्प प्रदान करेगा, साथ ही यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें एक सहज स्वचालित चैनल के माध्यम से अपने ऋण पर ब्याज सब वेंशन मिले.
इसे पढ़ें- Auto Expo 2020: टाटा मोटर्स ने पेश की मिनी SUV, और भी शानदार मॉडल की मिली झलक
इलेक्ट्रिक ऑटो पर दी जाने वाली ब्याज दर सबवेंशन 30,000 रुपये के खरीद प्रोत्साहन पर 25,000 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन प्रदान करेगी. यह ईवी नीति के तहत 30,000 रुपये के लागू खरीद प्रोत्साहन और 7,500 रुपये तक के स्क्रैपिंग प्रोत्साहन के अतिरिक्त है. इस योजना के माध्यम से, एक इलेक्ट्रिक ऑटो उपभोक्ता 25,000 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ उठा सकेगा.
दिल्ली सरकार के मुताबिक इलेक्ट्रिक वाहनों पर ब्याज पर सब्सिडी देने वाला दिल्ली देश का पहला राज्य बन गया है. यह योजना वर्तमान में ई-रिक्शा के लिए चालू है, यह जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी में लिथियम-आयन-आधारित ई-रिक्शा, ई-कार्ट और इलेक्ट्रिक लाइट गुड्स वाहनों पर उपलब्ध होगी. माई ईवी पोर्टल https://www.myev.org.in/इलेक्ट्रिक ऑटो की खरीद और लोन के लिए सिंगल विंडो के रूप में कार्य करेगा.
Share your comments