1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 दिसंबर से पहले करवा लें रजिस्ट्रेशन, नहीं तो होगा भारी नुकसान

कृषि क्षेत्र को बढ़ावा के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई तरह की योजनाओं को संचालित करती रहती है. इन्हीं योजनाओं में से एक मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना है. यह एक पोर्टल है, जिसका उद्देश्य किसानों को हर तरह से मदद पहुंचाना है.

स्वाति राव
स्वाति राव
Government Scheme
Government Scheme

कृषि क्षेत्र को बढ़ावा के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई तरह की योजनाओं को संचालित करती रहती है. इन्हीं योजनाओं में से एक मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना है. यह एक पोर्टल है, जिसका उद्देश्य किसानों को हर तरह से मदद पहुंचाना है. मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल राज्य की किसानों के लिए है. इसके अंतर्गत किसान भाई अपनी खेती का पूरा विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर सबमिट कर सकते हैं. जिससे की समय पर सरकार के द्वारा इन्हें लाभ पहुँचाया जा सके.

हाल ही में हरियाणा के किसानों के लिए यह खबर है कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora Portal) पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्द ही इसमें आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है. 

क्या है मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल (What is Meri Fasal Mera Byora Portal

"मेरी फसल मेरा ब्यौरा" के तहत किसानों के साथ किसान कल्याण विभागों को भी एक ही मंच पर लाया गया है. इसके साथ ही खाद्य नागरिक आपूर्ति, राजस्व और उपभोक्ता कार्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभागों को भी मंच पर इकट्ठा किया गया है. इससे किसानों को पूरी मदद मिल सकेगी. किसान बुवाई, कटाई, मौसम और मंडी से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी पोर्टल पर वास्तविक समय के आधार पर ले सकते हैं.

इस खबर को भी पढें - मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर जरूर करना होगा जमीन और फसलों का रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process)

जो भी किसान भाई इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं. वह मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना की अधिकारिक वेबसाइट  https://fasal.haryana.gov.in/  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

जरुरी दास्तावेज़ (Required Documents)

  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड

  • निवास प्रमाण पत्र

  • जमीन से जुड़े कागजात

  • पहचान पत्र

  • बैंक खाते की जानकारी

  • मोबाइल नंबर

English Summary: get the registration done before December 31, otherwise there will be huge loss Published on: 20 December 2021, 05:25 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News