यूरिया खाद को लेकर एक राहत की खबर किसान भाइयों के लिए आई है. केंद्र सरकार (Central Government) ने किसानों के लिए यूरिया की उपलब्धता को बहुत सरल और आसान करने का फैलसा लिया है. दरअसल, यूरिया खाद (Urea Fertilizer) पौधे के लिए एक आवश्यक चीज है जो पौधों में विकास करती है. पौधों को भरण – पोषण करती है.
यूरिया में मौजूद जरुरी तत्व पौधे के लिए बहुत उपयोगी होते हैं, लेकिन यूरिया खाद का सही तरह इस्तेमाल ना होने की वजह से फसलों को नुकसान पहुँचता है और किसानों को बहुत दिक्कतों का सामान करना पड़ता है. ऐसे में केंद्र सरकार ने अब हिमाचल सहित सभी अन्य राज्यों में किसानों को नैनो यूरिया को बढ़ावा दे रही है.
जिसके तहत खाद कंपनी इफ्को (IFFCO) ने फसलों में यूरिया डालने के लिए स्प्रे पम्प फ्री में वितरण (Pump Free Distribution ) करने की योजना बनायी है. जिससे किसान फसलों में खेती के दौरान आसानी से नैनो यूरिया खाद का स्प्रे कर सकते हैं.
बता दें कि कई ऐसे किसान हैं, जो खेतों में खाद (Fertilizers In The Field ) को सही मात्रा में नहीं डाल पाते हैं, इसलिए खाद कंपनी इफ्को ने किसानों की सहूलित के लिए एक अहम पहल की है. खाद की कंपनी इफ्को (IFFCO) ने किसानों को अब नैनो यूरिया को आम किसानों में लोकप्रिय बनाने के लिए पहल कर रही है. बता दें कि अब इफ्को हिमफेड को 16 सौ स्प्रे पंप और प्रत्येक सोसायटियों को एक-एक स्प्रे पंप मुफ्त में प्रदान कर रही है. इससे किसानों को नैनो यूरिया स्प्रे करने की दिक्कत नहीं रहेगी.
इसे पढ़ें -इफको नैनो यूरिया तरल के लाभ और सावधानियां
किसानों को मिलेंगे फ्री में स्प्रे पंप (Farmers Will Get Free Spray Pump)
किसानों को अब खाद डालने के लिए इफ्को सोसाईटी की तरफ से फ्री में स्प्रे पंप उपलब्ध किये जायेंग, लेकिन यह पंप किसानों को नैनो यूरिया स्प्रे करने के बाद सोसाईटी को वापस भी करना होगा.
खाद की कीमत (Cost Of Manure)
बाज़ार में 45 किलोखाद का बैग 240 रुपये में बेचा जाता है, वहीँ नैनों यूरिया की आधा लीटर की बोतल को 240 रुपये में बेची जा रही है. यूरिया खाद में सरकार को एक बैग में 100 -1500 रुपये तक का उपदान देना पड़ रहा है. जबकि नैनो यूरिया की बोतल पर सरकार को कोई उपदान नहीं देना पड़ रहा है.
Share your comments