1. Home
  2. ख़बरें

पांच दिवसीय किसान मेला से किसानों को मिलेगी नई तकनीकों की जानकरी

जम्मू में पांच दिवसीय मेला का आयोजन 7 मार्च से किया जा रहा है. इस मेले में किसानों को नई तकनीकों के बारे में पूर्ण जानकरी दी जाएगी, साथ ही आधुनिक समय में खेती में हो रहे बदलाव की जानकरी दी जाएगी.

स्वाति राव
पांच दिवसीय किसान मेला
पांच दिवसीय किसान मेला

किसानों के  लिए खेतीबाड़ी से जुड़े सभी कार्यों को आसान बनाने के लिए देश के सभी राज्य के कृषि वैज्ञानिकों ने नई – नई तकनीकों को विकसित किया है, ताकि किसानों को अपने कार्यों में किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के विश्वविद्यालय शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (SCAST) ने किसानों को नई तकनीकों के बारे में रूबरू करने के लिए पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया है.

दरअसल, किसानों को खेती में नई-नई तकनीक (New Technology In Farming) से जोड़ने के लिए एवं कृषि क्षेत्र में हो रहे नये बदलाव की अधिक जानकारी देने के लिए जम्मू में स्थित शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (SCAST) जम्मू 7 मार्च से 5 दिवसीय किसान मेले (Five Day Farmers Fair ) का आयोजन चट्ठा कैंपस में करने जा रहा है. वहीँ इस मेले का उद्घाटन जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिंहा करेंगे.

मेले में 15000 किसान शामिल होंगे (15000 Farmers Will Participate In The Fair)

विश्वविद्यालय की तरफ से मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस मेले में करीब 15 हजार किसानों के भाग लेने की उम्मीद है. इस मेले में देश के सभी राज्य के किसान भाग ले सकेंगे. इसके अलावा किसान वर्चुअल मोड पर भी इस मेले को देख सकेंगे.

इसे पढ़ें - पशु मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पशुपालकों को किया सम्मानित, जानिए और क्या कुछ खास रहा?

मेले से जुड़ी खास बातें (Special Facts About the Fair)

  • पांच दिवसीय मेले में माल मवेशी प्रदर्शन करने के लिए लाइव स्टाक शो का आयोजन होगा, जिसमें किसान एक से बढ़कर एक बेहतर मवेशी का प्रदर्शन कर सकेंगे.

  • मेले में सभी बीज कम्पनियाँ विभिन्न प्रकार के बीजों की प्रदर्शनी लगेगी.

  • विभिन्न विभाग की तरफ से किसानों उन्नत बीजों की जानकारी दी जाएगी, साथ ही खेती के लिए उपयुक्त उपकरण के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

  • इसके अलावा प्रोग्रेसिव फार्मर भी अपने अपने स्टाल लगाकर वर्तमान समय मे आधुनिक तरीके से खेती करने की पूरी जानकारी देंगे.

  • जो लोग बागवानी करना पसंद करते हैं., वे भी इस मेले में बागवानी करने के उन्नत तरीके की जानकारी देंगे.

  • इसके अलावा ग्रामीण वासियों को मेले का उत्साह बढ़ाने के लिए मेले का भरपूर अनंद लेने के लिए विभिन्न प्रकार के पशुओं की प्रदर्शनी लगेगी. जिसमें सभी पशु शामिल होंगे.

  • ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक खेलों का आयोजन होगा.

  • इसके अलावा फ्लावर शो आकर्षण का केंद्र रहेगा.

  • इस मेले में कई सफल किसान भी शामिल होंगे, जो अपनी सफलता की कहानी अपनी जुबानी सुनाएंगे.

  • तिलहन व दालों की खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का आयोजन होगा.

English Summary: Farmers will get information about new technologies from the five-day Kisan Mela Published on: 02 March 2022, 03:49 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News