1. Home
  2. ख़बरें

Good News For Farmer’s: अब सिर्फ 1 मैसेज में दूर होगी किसानों की समस्या, जानिए कैसे?

किसानों को अक्सर फसल से सम्बंधित समस्याओं के निदान के लिए दौड़ना पड़ता है, जिससे किसानों का समय भी बर्बाद होता है और फसलों की समस्याओं का समय से निवारण भी नहीं हो पाता है , इसलिए रायपुर स्तिथ इंदिरा गाँधी विश्वविध्यालय के वैज्ञनिकों ने व्हाट्सऐप ग्रुप की तकनीक पेश की है,. जिससे फसलों से जुड़ी की समस्या अब चंद मिनटों में दूर हो रही है.

स्वाति राव
Agriculture
Agriculture

बदलते समय के साथ खेतीबाड़ी में नई–नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. कम समय में फसल की अच्छी उपज हो सके, इसके लिए कृषि वैज्ञानिक नए प्रयास करते रहते हैं. इसी क्रम में रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (Indira Gandhi Agricultural University) के वैज्ञानिकों ने किसानों की फसल से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए एक नई तकनीक पेश की है.

दरअसल, किसानों को अक्सर फसल से सम्बंधित समस्याओं (Crop Related Problems ) के निदान के लिए जिले के कृषि केन्द्रों पर जाना पड़ता है. इसके लिए किसानों को भागा दौड़ी करनी पड़ती है, लेकिन अब किसानों की फसल से सम्बंधित समस्या चंद मिनटों में दूर होगी.

जी हाँ, छत्तीसगढ़ के रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने समन्वय केंद्रों (खाद-बीज केंद्र) के साथ मिलकर व्हाट्सऐप ग्रुप (Whatsapp Group) बनाया है. जिस ग्रुप में जिले और प्रदेश के किसानों के अलावा कृषि विवि के वैज्ञानिक भी जुड़े हैं. इस ग्रुप की मदद से किसानों की समस्या को चंद मिनटों में दूर कू जाएगी.

इसके लिए किसान अपनी फसलों की समस्या व्हाट्सऐप ग्रुप में साझा करेंगे वैज्ञानिक उन समस्याओं का समाधान देंग. वैज्ञानिकों के इस प्रयास से किसानों को फसल से सम्बंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.  

इसे पढ़ें - दामिनी ऐप डाउनलोड कर किसान आकाशीय बिजली गिरने से खुद को करें महफूज, 30-40 मिनट पहले मिलेगा अलर्ट

व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े हर जिले के किसान (Farmers Of Every District Associated With Whatsapp Group)

वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया ये व्हाट्सऐप ग्रुप किसान वैज्ञानिक मंच और किसान समाधान के नाम से हैं. इस ग्रुप से राज्य के ज्यादतर सभी किसान जुड़े हुए है. इस व्हाट्सऐप ग्रुप से किसान जुड़कर खुद की और अपने साथी किसानों की फसल संबंधी समस्या का समाधान करवा रहे हैं. यह प्रयास किसानों के लिए काफी लाभदायी साबित हो रहा है. विवि प्रबंधन (IGKV) के अधिकारियों  की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, किसान वैज्ञानिक मंच नाम से व्हाट्सऐप ग्रुप से हर जिले के किसान जुड़े हैं. इस ग्रुप में जुड़े किसान की समस्याओं का हल जल्द से जल्द दिया जा रहा है. किसानों की समस्याओं का समाधान समय पर हो रहा है या नहीं, इसके लिए नोडल भी बनाया गया है, जिसकी जानकारी नोडल सीधे प्रबंधन को रिपोर्ट करता है.

व्हाट्सऐप ग्रुप किसानों के लिए फायदेमंद (Whatsapp Group Beneficial For Farmers)

  • किसानों को आसानी से समस्या का हल मिल जाएगा.

  • समय की बचत होती है.

  • समय पर फसलों की समस्याओं का समाधान होता है.

इसी तरह कई और ग्रुप भी बनाये गये हैं, जो भिन्न – भिन्न नामों से हैं. जिनमें सीजी एग्रोसोल्यूशन डायसी कृषि आदान नाम से है, जिसमें 1250 सदस्य जुड़े हुए हैं. इसी तरह बॉयो मिशन ग्रुप में 350 सदस्य और लगभग 7000 सदस्य किसान जुड़े हुए है. 

English Summary: good news! farmers' problems will be overcome with just one message, know how Published on: 15 February 2022, 01:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News