राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, सरकार राशन में चना दाल उपलब्ध करवाने की तैयारी कर रही है. जी हाँ, अब झारखंड के करीब 58 लाख परिवार को सरकार की तरफ से मुफ्त में चने की दाल मिलेगी. राशन योजना के तहत गुलाबी, पीला और हरा कार्ड को भी शामिल किया गया है.
इस योजना को लागू करने के लिए खाद्य-आपूर्ति विभाग की तरफ से प्रस्ताव तैयार हो चुका है. जिसमें हर राशन कार्डधारकों को एक से पांच किलो तक चना दाल उपलब्ध कराई जाएगी.
फिलहाल इस प्रस्ताव को अंतिम अनुमति के लिए कैबिनेट में भेजने की तैयारी की जा रही है. कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही इस योजना को पूरे झारखंड प्रदेश के पीडीएस दुकानों में एक साथ वितरण कर दिया जायेगा.
सभी तरह के लाभुकों को मिलेगा लाभ (All Types Of Beneficiaries Will Get Benefits)
इसी बीच विभाग के निदेशक ने बताया है कि यह देश में अब तक की पहली व्यवस्था होगी जिसमें सभी तरह के यानि हरे, पीले और लाल कार्डधारकों के लिए लाभ मिलेगा. चना दाल देने के लिए राज्य सरकार की ओर से ही तैयारी की गई है.
इससे पहले भी इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा चना वितरण कार्य किया गया था, लेकिन विभाग की जाँच में ख़राब क्वालिटी पाई जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. वहीं सरकार की तरफ से दी जानकरी के अनुसार यह बताया गया है कि अब लोगों तक प्रोटीन पहुँचाने के लिए राज्य सरकार खुद से चने की खरीदी कर रही है.
इसे पढ़ें - पंजाब में 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना लागू, इन ज़रूरी दस्तावेज़ों की पड़ेगी ज़रूरत
बाजार दर से आधी कीमत पर उपलब्ध होगी दाल (Pulses Will Be Available At Half The Market Rate)
वहीं बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत मिलने वाला चना राशनधारकों को सस्ते में उपलब्ध होगा. अधिकारिक बैठक में दाल की कीमत पर चर्चा चल रही है जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि बाज़ार से कम कीमत पर चना दाल की कीमत होगी.
सरकार का उद्देश्य (Purpose Of Government)
प्रदेश की जनता को प्रोटीन की मात्रा पूर्णरूप से उपलब्ध करवाना एवं कुपोषण को कम करने के लिए सरकार ने इस तरह की पहल की है.
Share your comments