बैंक नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है. बैंक में नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसरों के पदों के लिए हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक में कुल 4 पदों पर भर्तियां निकाली गई है.
आपको बता दें कि एसबीआई ने 4 मार्च से इन 4 पदों की भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया था. इसके लिए आपको भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/career पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जानकारी के मुताबिक, इस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 मार्च 2022 से लेकर 31 मार्च 2022 तक कर सकते हैं.
इन पदों के लिए आयु सीमा (Age limit for these posts)
- भारतीय स्टेट बैंक ने योग्य उम्मीदवारों के लिए एक आयु सीमा भी तय की है,जो कुछ इस प्रकार है.
- मुख्य सूचना अधिकारी और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की आयु 55वर्ष है.
- वहीं,डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष तय की गई है.
- इसके अलावा इन पदों में आरक्षित वर्ग यानी SC,ST,OBC के लिए एक आयु सीमा में छूट दी गई है.
इन पदों के लिए योग्यता (Eligibility for these posts)
आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए. विशेष तौर पर एमबीए पास उम्मीदवारों को इन पदों में प्राथमिकता दी जाएगी.
SBI SCO Recruitment 2022 पद विवरण (SBI SCO Recruitment 2022 Post Details)
- मुख्य सूचना अधिकारी के लिए 1पद
- चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के लिए 1पद
- डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (ई-चैनल) के लिए 1पद
- डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (कोर बैंकिंग) के लिए 1पद
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
- इन पदों में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट co.in पर जाना होगा.
- जहां आपको Current Vacancy का एक ऑप्शन दिखाई देगा.
- उस पर क्लिक करने के बाद आपको 'RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS ON contractual BASIS'के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसमें आपसे आपकी जरूरी जानकारी पुछेंगा. जिसे आपको सही से भरना होगा.
- इस तरह से आपका इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको समक्ष एप्लीकेशन का फॉर्म खुलेगा. उसे सही से भरकर सब्मिट कर दें.
- अंत उसका एक प्रिंट जरूर लें.
आवेदन शुल्क (Application fee)
भारतीय स्टेट बैंक में इस सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क प्रक्रिया आप अपनी सुविधा के अनुसार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग की सहायता से कर सकते हैं.
ध्यान रखें कि इन सभी पदों के लिए सामान्य वर्ग यानी जनरल और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 750 रुपए का शुल्क देना होगा और वहीं आरक्षित वर्ग यानी SC,ST उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
Share your comments