अगर आप बेरोजगार हैं तो बकरी पालन का बिजनेस कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए बिहार सरकार समय-समय पर कई तरह की सब्सिडी योजनाएं भी लाती रहती है. इसी क्रम में बिहार सरकार सूबे के समस्तीपुर जिले के अनुसूचित जाति के बकरी पालक लाभुकों को 60 तो सामान्य वर्ग वालों को 50 फीसदी अनुदान दे रही है.
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, 40 बकरी और दो बकरा खरीदने पर अनुसूचित जाति के बकरी पालकों को 2 लाख 40 हजार और सामान्य वर्ग के आवेदकों को 2 लाख अनुदान दी जाएगी.
गौरतलब है जो किसान बकरी पालन के लिए इच्छुक हैं उनके लिए यह सुनहरा अवसर है. खबरों के मुताबिक, इसके लिए 11 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. हालांकि ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर आवेदकों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा. बता दें, कि 20 बकरी और एक बकरा खरीदने की लागत 2 लाख रुपये आएगी. वहीं, 40 बकरी और दो बकरा खरीदने पर 4 लाख रुपये खर्च करना होगा.
बकरी पालन पर सब्सिडी कैसे मिलेगा?
बकरी पालन यूनिट की स्थापना के लिए आवेदक किसान के पास जमीन होनी चाहिए. जिन किसानों के पास अपनी जमीन नहीं है वे लीज पर भी जमीन लेकर आवेदन कर सकते हैं.
हालांकि, आवेदक को तीन तरह की यूनिट में से कोई एक यूनिट लगाना पड़ेगा. पहला 10 बकरी और एक बकरा, दूसरा 20 बकरी और एक बकरा तथा तीसरा 40 बकरी और दो बकरा वाला स्कीम है.
Share your comments