1. Home
  2. ख़बरें

IIT Admission: बिना JEE के आईआईटी में मिलेगा एडमिशन, जानें कैसे करें अप्लाई?

आईआईटी मद्रास ने प्रोग्रामिंग और डेटा विज्ञान पाठ्यक्रम में बीएससी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए जेईई परीक्षा पास किए बगैर एडमिशन पा सकते हैं...

निशा थापा
Get admission in IIT Madras without jee exam
Get admission in IIT Madras without jee exam

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (Indian Institute of Technology Madras) ने अपने पाठ्यक्रम में बदलाव किया है. बता दें कि संस्थान ने बीएससी डाटा साइंस कोर्स की घोषणा की है, जिसमें बिना किसी जेईई परीक्षा के दाखिला पा सकते हैं. वहीं छात्रों के लिए 4 वर्ष के पाठ्यक्रम में प्रवेश-निकास विकल्प का दिया गया है. कोर्स के दौरान यदि कोई छात्र किसी कारणवस अपना पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर पाता है, तो उसे प्रमाण पत्र, डिप्लोमा या डिग्री दी जाएगी.

संस्थान का कहना है कि कक्षा 12 के छात्र, जिन्होंने कक्षा 10 तक गणित और अंग्रेजी का अध्ययन किया है और वर्तमान में किसी भी स्ट्रीम में पढ़ रहे हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए कोई आयु सीमा नहीं है.

संस्थान से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में, 13,000 से अधिक छात्रों ने पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है, जिनमें सबसे अधिक छात्र तमिलनाडु से हैं. इसके बाद महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश हैं. बता दें कि भारत के 111 शहरों में 116 परीक्षा केंद्रों में व्यक्तिगत परीक्षा आयोजित की जाती है. यूएई, बहरीन, कुवैत और श्रीलंका में भी परीक्षा केंद्र खोले गए हैं.

आईआईटी मद्रास के निदेशक, प्रो वी. कामकोटी ने कहा, “आईआईटी मद्रास डेटा साइंस और एप्लिकेशन डिग्री में इस अच्छी तरह से डिजाइन, समकालीन बीएस की पेशकश करके खुश हैं, जो देश के छात्रों के लिए एक समावेशी तरीके से आईआईटी गुणवत्ता शिक्षा तक पहुंच प्रदान करता है. डेटा साइंस उभरते हुए विषयों में से एक है. यह एक ऐसे क्षेत्र में अत्यधिक रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम है जहां कुशल संसाधनों की मांग अधिक है."

संस्थान ने कहा कि यह एक ऐसा पहला पाठ्यक्रम है, जिसमें छात्र बिना किसी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के आईआईटी मद्रास में अध्ययन कर सकते हैं. यह सीधे तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों और आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को लाभान्वित करता है, जिनके लिए जेईई कोचिंग कक्षाओं में भाग लेना एक महत्वपूर्ण बाधा होती है. यह पाठ्क्रम आर्थिक रूप से कमजोर योग्य छात्रों के लिए 100 फीसदी तक छात्रवृत्ति भी प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें : Jan Aadhar Card: अब हर एक परिवार के लिए अनिवार्य होगा जन आधार कार्ड, पढ़ें पूरी खबर

19 अगस्त है आईआईटी मद्रास में आवेदन की अंतिम तिथि

आपको बता दें कि सितंबर 2022 के सत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त है. इच्छुक एवं योग्य छात्र आईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

English Summary: Get admission in IIT Madras without jee exam Published on: 02 August 2022, 12:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News