बीज उद्योग कृषि क्षेत्र की एक नीव है क्योंकि बिना बीज बोये कोई भी फसल नहीं हो सकती है. इसलिए कृषि क्षेत्र में बीज उद्योग की एक अलग पहचान है. किसानों के ऊपर कृषि उत्पादन बढाने का दबाव है इसलिए किसानों को अच्छा उत्पादन लेने के लिए अच्छे बीजों की आवश्यकता है. जिसके लिए अनुसन्धान एवं विकास केंद्र को बढ़ावा देना जरुरी है. बीज सुधार की जरुरत को सरकार भी कह चुकी है कि इसको बढ़ावा दिया जाना अनिवार्य है. इसी को देखते हुए फेडरेशन ऑफ़ सीड इंडस्ट्री ऑफ़ इंडिया का गठन किया गया.
कृषि जागरण ने फेडरेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ले. कर्नल. अश्विनी यादव से बात कि उन्होंने बताया कि फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना और बीज क्षेत्र उनको अच्छे गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध करा सके इसके लिए काम करना है. इस फेडरेशन में लगभग 35 से अधिक कृषि कंपनियां मेम्बर है. अश्विनी यादव का कहना है कि बीज क्षेत्र को और अधिक विकसित करने के लिए इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता है. हालांकि सरकार भी इस क्षेत्र में काम करने की कोशिश कर रही है. फेडरेशन ऑफ़ सीड इंडस्ट्री ऑफ़ इंडिया ने कृषि मंत्रालय के साथ बीज क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा भी की थी. अश्विनी यादव ने बताया की बीज अनुसन्धान को बढ़ावा देने के लिए काम करेगी.
Share your comments