1. Home
  2. ख़बरें

PMGKAY: फ्री राशन योजना हो सकती है समाप्त वित्त मंत्रालय ने दिए संकेत

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन अब बंद हो सकता है. इसके लिए वित्त विभाग ने राजकीय कोष में कमी होने का हवाला दिया है.

निशा थापा
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना  हो सकती है समाप्त
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हो सकती है समाप्त

देश में कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चलाई गई थी, जिसके तहत निम्न तथा गरीब तबके के परिवारों को मुफ्त में राशन दिया गया, मार्च 2022 में सरकार ने इस योजना की अवधि को बढ़ाकर सितंबर 2022 तक कर दिया था, लेकिन बजट से अधिक खर्चा आने के कारण वित्त मंत्रालय ने इस योजना पर चिंता जाहिर की है.

वित्त विभाग के मुताबिक पीएमजीकेएवाई (PMGKAY) को जारी रखने से वित्तीय बोझ काफी बढ़ रहा है, विभाग के ऊपर पहले से ही उर्वरक सब्सिडी (यूरिया और गैर-यूरिया दोनों) में भारी वृद्धिरसोई गैस पर सब्सिडी, पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी और विभिन्न उत्पादों पर सीमा शुल्क में कमी का बोझ बना हुआ है, जिससे गंभीर स्थिति पैदा हो रही है, जो कि वित्तिय कोष के लिए चिंताजनक है.

व्यय विभाग ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य जीडीपी के 6.4 फीसदी (16.61 लाख करोड़ रुपये) पर तय किया गया है यह ऐतिहासिक मानकों के हिसाब से बहुत अधिक है और इसका विपरीत असर दिख सकता है. पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में राजकोषीय घाटा जीडीपी के 6.71 फीसदी पर था जो बेहतर टैक्स रेवेन्यू के दम पर संशोधित आकलन 6.9 फीसदी से कम रहा.

यह भी पढ़ें : Petrol Diesel price : जनता के लिए है खुशखबरी, तेल कंपनियों ने जारी की नई कीमत

वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से साफ है कि अब सरकार की तरफ से चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) का लाभ सिंतबर के बाद मिलना बंद हो सकता है, बता दें कि सरकार ने अवधि को बढ़ाकर सितंबर तक किया है, हांलाकि सरकार की तरफ से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

English Summary: Free ration scheme may be closed from September, Finance Ministry expressed concern Published on: 25 June 2022, 05:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News