पिछले कई समय से मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हो रही भारी बारिश की वजह से किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसके चलते बुधवार को कृषि मंत्री (Agriculture Minister) कमल पटेल (Kamal Patel) ने फसलों का निरीक्षण किया. किसानों की फसलों के हालात देखते हुए उन्होंने कहा है कि फसल बीमा योजना (Crop Insurance Scheme) और आरसीबी (RCB) के तहत किसानों को फसल क्षतिपूर्ति दी जाएगी. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने अफसरों को फसलों का पूरा सर्वे कर पंचनामा बनाने के भी निर्देश दिए हैं.
इन गांवो का लिया जायजा
कृषि मंत्री कमल ने परवलिया सड़क से निरीक्षण की शुरुआत करते हुए तरैसेवनिया, बगोनिया गांव तक पहुंचे. जहां उन्होंने फसलों का पूरा जायजा लेने के बाद फैसला लिया.
ये खबर भी पढ़े: Weight Gain Food Chart: वजन बढ़ाने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये 4 फूड्स, हमेशा रहेंगे स्वस्थ और फिट
राज्य सरकार से मुआवजे की मांग
क्योंकि इन सभी गांवों में 100 फीसद तक फसल नष्ट हो चुकी है. सोयाबीन की फलियों को इल्लियां और जड़ो में लगने वाले रोगों ने पूरी तरह फसल को बर्बाद कर दिया है. फसल में अब दाने का एक अंश तक नहीं बचा है. जिस वजह से किसान बहुत ज्यादा परेशान चल रहे थे और राज्य सरकार (State Government) से मुआवजे की मांग कर रहे थे.
प्रीमीयम जमा करने की तिथि बढ़ी
कोरोना महामारी के मद्देनज़र प्रधानमंत्री फसल बीमा (PM-Fasal Bima) योजना की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है. पहले प्रीमीयम जमा (Premium Deposit) करने की आखिरी तिथि 17 अगस्त, 2020 निर्धारित की गई थी जोकि बढ़ाकर 31 अगस्त, 2020 कर दिया गया है.
Share your comments