1. Home
  2. ख़बरें

बलिया में किसान पाठशाला का आयोजन, किसान सीखेंगे अन्न उत्पादन की तकनीक

खेती व फसल को बेहतर और कृषि में उपयोगी नई तकनीक को लेकर किसानों को कृषि विभाग द्वारा जागरुक किया जाता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में 343 ग्राम पंचायतों में दो दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इस गोष्ठी में किसानों को कृषि की नई तकनीक की जानकारी दी जाएगी.

KJ Staff
किसान पाठशाला में किसानों को जागरुक करते हुए
किसान पाठशाला में किसानों को जागरुक करते हुए

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी एवं किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य है किसानों को जागरुक करना. वहीं इस आयोजन में उप कृषि निदेशक पवन कुमार प्रजापति शामिल होंगे. जहां किसानों को श्री अन्न पाठ पढ़ाने के साथ ही कृषि से जुड़ी नई-नई तकनीकी के बारें में भी अहम जानकारी देंगे. आपको बता दे कि यूपी के बलिया जनपद के समस्त खंडों के अंतर्गत आने वाले 343 ग्राम पंचायतों में कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय गोष्ठा का आयोजन किया जा रहा है. यहां किसानों को जागरुक करने के साथ-साथ खेती से जुड़ी नई-नई तकनीक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जाएगी. किसान पाठशाला दो सत्र में संचालित की जाएगी.

प्रथम सत्र (First Session )

जनपद के किसानों को इस आयोजन के माध्यम से जैविक खेती करने के तरीके भी बताए जाएंगे. इसके साथ ही कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक किया जाएगा. यह कार्यक्रम दो दिवसीय होगा. किसान पाठशाला दो सत्र में संचालित होंगे. प्रथम सत्र में श्री अन्न का महत्त्व पोषकता एवं उपयोगिता वर्गीकरण उत्पादन तकनीकी प्रसंस्करण आदि की जानकारी दी जाएगी.

द्वितीय सत्र (Second Session )

वहीं द्वितीय सत्र में प्रकृति खेती के अवयव, प्राकृतिक खेती के सिद्धांत, धान की सीधी बुवाई, दलहन, तिलहन सब्जी उत्पादन, दूसरे दिन के प्रथम सत्र में कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाएं, अनुमन्य सुविधाएं एवं संभागीय विभागों उद्यान पशुपालन, मत्स्य, गन्ना एवं मंडी परिषद की महत्वपूर्ण योजनाएं एवं अनुमन्य सुविधाओं के बारे में तकनीकी की जानकारी दी जाएगी.

दूसरे दिन द्वितीय सत्र में पराली प्रबंधन एवं कृषि उत्पादन संगठक पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. किसान पाठशाला के लिए प्रथम चक्र 7 एवं 8 अगस्त को, द्वितीय चक्र 10 एवं 11 अगस्त को एवं तृतीय चक्र 16 एवं 17 अगस्त को दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक समय निर्धारित किया गया है. इसमें कृषि विभाग के कर्मचारी विभागीय योजनाओं के साथ ही न्यूनतम तकनीकी जानकारी देंगे.

इसे भी पढ़ें- किसानों के आधुनिक तकनीक प्रशिक्षण के लिए किसान पाठशाला का आयोजन

इसके अतिरिक्त गांव के आसपास मिलने वाले संसाधनों जैसे नीम,करंज, धतूरा आदि की पत्तियां, गोबर व गौमूत्र का उपयोग करके जैविक कीटनाशक बनाने की विधि भी बताई जाएगी. इसके साथ ही कृषकों को फसल बीमा कराने हेतु विस्तृत जानकारी दी जाएगी. 

 रबीन्द्रनाथ चौबे कृषि मीडिया बलिया उत्तरप्रदेश

English Summary: Farmers will learn the techniques of food production Published on: 07 August 2023, 12:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News