1. Home
  2. ख़बरें

देश में बदल रहा खादी का स्वरुप, ‘राष्ट्रीय हथकरघा दिवस’ पर जानें क्या बोले PM मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में आयोजित कार्यक्रम राष्ट्रीय हथकरघा दिवस में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने देश में खादी के बढ़ रहे उत्पादन के बारे में जिक्र किया और शिल्पकारों, बुनकरों को सम्मानित किया.

रवींद्र यादव
National Handloom Day
National Handloom Day

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को प्रगति मैदान के राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में शामिल हुए. भारत सरकार हर साल 7 अगस्त को देश में खादी के महत्व को बढ़ाने के लिए इस दिन को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रुप में मनाती है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य बुनकरों और शिल्पकारों के कार्यो को महत्त्व दिया जाना है.

‘एक जिला, एक उत्पाद पहल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजित समारोह में उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी सरकार की कोशिश है कि भारत को हथकरघा, खादी और कपड़ा क्षेत्र में विश्व गुरु बनाया जाए. देश में पहले से ही ‘एक जिला, एक उत्पाद पहल के माध्यम से विभिन्न राज्यों के विभिन्न जिलों में बन रहे अनोंखें उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है.

खादी उद्योग को पूनर्जीवित करने का प्रयास

वहीं कार्यक्रम में मौजूद जनता को संबोधित करते हुए कि " इस दिन ही अंग्रेजों के खिलाफ स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत की गई थी. इस आंदोलन की याद में हमारी सरकार ने आज के दिन को ही राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था. हमारी पूरानी सरकारों ने आजादी के बाद खादी उद्योग को मजबूत करने पर बिल्कुल ही ध्यान नहीं दिया, जिस कारण देश में खादी उद्योग का पतन होने लगा था, लेकिन आज हम फिर से इस खादी उद्योग को पूनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं.

इस कार्यक्रम का ये है मुख्य उद्देश्य

इस आयोजित कार्यक्रम में कपड़ा और छोटे उद्योगिक क्षेत्रों के जुड़े 3,000 से अधिक खादी बुनकर और कारीगर शामिल हुए. इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे भारत में हथकरघा समूहों, बुनकर सेवा केंद्रों, भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान परिसरों, राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम, हथकरघा निर्यात संवर्धन परिषद, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) जैसे संस्थानों और विभिन्न राज्य के हथकरघा विभागों को एक साथ एक मंच पर लाना था.

 ये भी पढ़ें: यूरिया गोल्ड किया गया लॉन्च, 1.25 लाख ‘पीएम किसान समृद्धि केंद्र’ राष्ट्र को समर्पित

भारत देश में खादी की लोकप्रियता को लेकर प्रधानमंत्री ने कहाखादी की बिक्री देश में अब बढ़कर 1.30 लाख करोड़ रुपये की हो गई है जो 2014 से पहले करीब 30,000 करोड़ रुपये की थी. इस दौरान मोदी ने कपड़ा व फैशन उद्योग से अपना दायरा बढ़ाने और भारत को दुनिया की तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में ले जाने में कपड़ा उद्योग के योगदान का भी जिक्र किया.

English Summary: PM Modi said on National Handloom Day Published on: 07 August 2023, 05:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News