1. Home
  2. ख़बरें

किसानों को दिवाली पर मिलेगी 1500 करोड़ रूपए की सौगात

दिवाली के अवसर पर केंद्र व राज्य सरकारें किसानों के लिए कई खास तोहफे दे रही हैं. इसके चलते छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य के किसानों को दिवाली पर एक बहुत ही खास तोहफा दिया जाएगा. दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) द्वारा राज्योत्सव (CG Foundation Day 2020) के अवसर पर किसानों को 1500 करोड़ रूपए की सौगात देने वाले हैं.

कंचन मौर्य
Farmer
Farmer

दिवाली के अवसर पर केंद्र व राज्य सरकारें किसानों के लिए कई खास तोहफे दे रही हैं. इसके चलते छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य के किसानों को दिवाली पर एक बहुत ही खास तोहफा दिया जाएगा.  दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) द्वारा राज्योत्सव (CG Foundation Day 2020) के अवसर पर किसानों को 1500 करोड़ रूपए की सौगात देने वाले हैं.

यह राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyaya Yojana) की तीसरी किस्त के रूप में दी जाएगी. आपको बता दें कि राजीव किसान न्याय योजना के तहत किसानों की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. इसमें मिलने वाली राशि राशि के लिए कहीं जाना नहीं होगा, क्योंकि यह किसानों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी.

बता दें कि यह सौगात छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दी जाएगी. इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. राज्यपाल अनुसुईया उइके राज्य अलंकरण और राज्योत्सव समारोह की मुख्य अतिथि होंगी. वहीं समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. यह कार्यक्रम रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में शाम 6 बजे से समारोह शुरू होगा.

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुखबरी (Good news for the farmers of Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुखबरी है कि दिवाली से ठीक पहले लगभग 21 लाख किसानों को 1500 करोड़ रूपए दिए जाएंगे. इसको मिलाकर अभी तक किसानों को योजना के तहत कुल 4548 करोड़ रूपए की राशि मिल जाएगी. बता दें कि राज्य सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत कृषि क्षेत्र के विकास को बढ़ावा  दे रही है. इस योजना के तहत किसानों को सहायता राशि दी जाती है. इस योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों में 9 लाख 55 हजार 531 सीमांत कृषक, 5 लाख 61 हजार 523 लघु कृषक और 3 लाख 21 हजार 538 दीर्घ कृषक हैं.

ये खबर भी पढ़ें: राजीव गाँधी किसान न्याय योजना से किसानों को होगा लाभ, पढ़िए पूरी खबर

गोधन न्याय योजना की जारी होगी राशि (Amount of Godhan Nyay Yojana will be released)

इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों, गौठान समितियों और महिला समूहों को भी राशि जारी की जाएगी. इस योजना के तहत 10 करोड़ 81 लाख रूपए की राशि जारी होगी. इस योजना की राशि में गोबर खरीदी के एवज में पशुपालक गोबर विक्रेताओं को 5 करोड़ 9 लाख रूपए का लाभ मिल सकेगा. वहीं, गौठान समितियों को 3 करोड़ 56 लाख और स्व-सहायता समूहों को 2 करोड़ 16 लाख रूपए का लाभ मिलेगा.

जानकारी के लिए बता दें कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyaya Yojana) के तहत मिलने वाली सौगात त्यौहार से पहले किसानों के लिए राहत की खबर है.

English Summary: Farmers will get Rs 1500 crore gift on Diwali Published on: 02 November 2021, 05:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News