खरीफ फसलों की कटाई के बाद अब रबी सीजन की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में देशभर के किसानों का ध्यान रबी फसलों की उन्नत खेती की तऱफ बढ रहा है. वैसे तो हमसब जानते हैं कि किसान फसलों की अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए कितनी कड़ी मेहनत करते हैं, जिसमें फसलों की सिंचाई करना भी शामिल है.
जी हां, किसानों को फसलों की सिंचाई करने के लिए खेतों में ट्रांसफार्मर की जरूरत होती है. किसानों को यह व्यवस्था आसानी से उपलब्ध हो, इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार तमाम प्रयास करते हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है.
किसानों को 2 घंटे में मिलेंगे ट्रांसफार्मर
दरअसल, मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मानें, तो किसानों की हर परेशानी का समाधान बिजली कंपनी द्वारा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रबी सीजन की प्रभावी तैयारी के लिए बिजली कंपनी ने मालवा-निमाड़ के सभी 15 जिलों की सिंचाई व्यवस्था कर ली है. इसके के लिए बिजली कंपनी ने 12 हजार ट्रांसफार्मर का अग्रिम स्टॉक रखा है, जो कि केवल 2 घंटे के अंदर पात्र किसानों जारी कर दिए जाएंगे. इस तरह किसानों को रबी फसलों की सिंचाई करने में आसानी होगी और उनका कार्य प्रभावित नहीं होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि किसानों के लिए सभी जिलों में ट्रांसफार्मर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. खास बात यह है कि अगर कभी भी किसानों के ट्रांसफार्मर में खराबी आती है, तो इसकी सूचना देने के बाद जल्दी ही इन्हें बदला जाएगा.
13 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगी बिजली
इसके अलावा रबी फसलों की सिंचाई के लिए कंपनी क्षेत्र में 13 लाख से अधिक किसानों को गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरित की जाएगी. अनुमान है कि इस बार सिर्फ रबी फसलों की सिंचाई के लिए लोड सवा तीन हजार मेगावाट के पार पहुँचने की संभावना है.
Hydrogel Irrigation: सिंचाई के लिए वरदान है हाइड्रोजेल तकनीक, फसल से मिलेगी 30 प्रतिशत अधिक पैदावार
8 हजार ट्रांसफार्मर का रखा जाएगा स्टॉक
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कंपनी के कुल 8 हजार स्थाई ट्रांसफार्मर डिपो का इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, धार, बड़वाह में स्टॉक रहेगा. इसी तरह रबी फसलों की सिंचाई के लिए बने 300 से 600 अस्थाई ट्रांसफार्मर डिपो का स्टॉक देवास, आगर, शाजापुर, मनासा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर में आवश्यकतानुसार हर वक्त उपलब्ध रहेगा.
Share your comments