1. Home
  2. ख़बरें

World Coconut Day: गुजरात में होगा नारियल विकास बोर्ड के राज्य केंद्र का लोकार्पण, कृषि मंत्री तोमर होंगे मुख्य अतिथि

विश्व नारियल दिवस 2 सितंबर को पूरी दुनियाभर में मनाया जाएगा. इसी के मद्देनजर 2 सितंबर को गुजरात के जूनागढ़ में विश्व नारियल दिवस के मौके पर नारियल विकास बोर्ड के राज्य केंद्र का लोकार्पण किया जायेगा.

अनामिका प्रीतम
World Coconut Day
World Coconut Day

नारियल विकास बोर्ड 2 सितंबर को 24वें विश्व नारियल दिवस पर समारोह आयोजित कर रहा है. इस वर्ष का मुख्य विषय है- खुशहाल भविष्य और जीवन के लिए नारियल की खेती करें.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इस समारोह का उद्घाटन जूनागढ़ (गुजरात) में करेंगे. इस दौरान तोमर बहुमाली भवन, जूनागढ़ में बोर्ड के राज्य केंद्र का लोकार्पण करेंगे और बोर्ड के राष्ट्रीय पुरस्कारों एवं निर्यात उत्कृष्टतता पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा करेंगे. साथ ही, वे किसानों को संबोधित करेंगे. कोच्चि (केरल) में भी एक कार्यक्रम होगा, जिसमें जूनागढ़ से सीधा प्रसारण किया जाएगा.

जूनागढ़ में गुजरात के कृषि, पशुपालन एवं गौ प्रजनन मंत्री राघवजीभाई पटेल और पशुपालन एवं गौ प्रजनन राज्य मंत्री देवाभाई पी. मालम भी कार्यक्रम में भाग लेंगे. क्षेत्रीय सांसद राजेशभाई नारनभाई चुडासमा तथा पोरबंदर के सांसद रमेशभाई धादुक और जूनागढ़ जिले के विधायक सम्माननीय अतिथि होंगे.

कार्यक्रम के बाद जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय में नारियल की अच्छी कृषि पद्धतियां और विपणन विषयक तकनीकी सत्र भी होंगे. जूनागढ़ के कार्यक्रम में तकरीबन एक हजार नारियल-किसान और विभिन्न समूहों के पदाधिकारी भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें: World Coconut Day: नारियल तेल शरीर को रखता है कई समस्याओं से दूर, जानें इसके सेवन के अनगिनत फायदे

एशियाई एवं पैसफिक क्षेत्र के सभी नारियल उत्पाादक देश इंटरनेशनल कोकनट कम्युनिटी (आईसीसी) के स्थाापना दिवस यानी 2 सितंबर को हर वर्ष विश्व नारियल दिवस मनाते हैं. 

आईसीसी एक अंतर शासकीय संगठन है. नारियल दिवस मनाने का उद्देश्य नारियल के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अहमियत उजागर करना तथा इस फसल की ओर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करना है. इस मौके पर कोच्चि में अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला भी होगी.

English Summary: World Coconut Day: State Center of Coconut Development Board will be inaugurated in Gujarat, Agriculture Minister Tomar will be the chief guest Published on: 01 September 2022, 12:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News