कृषि और खाद्य क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप एग्री उड़ान के तीसरे संस्करण में शामिल होने के लिए छह अक्टूबर तक आसानी से आवेदन कर सकते है. एग्री उड़ान एक फूड एंड एग्रीबिजनेस एक्सेलेरेटर है., इस प्रोग्राम का उद्देश्य मॉनिटरिंग, इंडस्ट्री, नेटवर्किग और इन्वेस्टर पिचिंग के माध्यम से फूड एंड एग्रीबिजनेस स्टार्टअप को बढ़ावा देना है. इस प्रोग्राम को लेकर दिल्ली एनसीआर के गुरूग्राम में एक रोड शो का आयोजन किया गया है जिसमें इस क्षेत्र के स्टार्टअप में जागरूकता लाने की कोशिश की गई है.
लांच हुआ एग्री उड़ान
स्टार्टअप को एग्री उड़ान के लिए आवेदन को करने के लिए प्रोत्साहन किया गया है ताकि उनको टॉप 10 के स्टार्टअप के अंतर्गत को शॉर्टलिस्ट किया जा सकें. साथ ही एक्सेलेरेशन सपोर्ट का लाभ उठा पाएं. एनएएआरएम में एक -आइडीईए ने 31 अगस्त को हैदराबाद में एग्री उड़ान 3.0 शीर्षक से अपने प्रमुख फूड एंड एग्रीबिजनेस एक्सेलेटर प्रोग्राम के तीसरे संस्करण को भी लांच किया था. एग्री उड़ान 3.0 के लांच के बाद पहले रोडशो का आयोजन बेंगलुरू में किया गया था और उसके बाद ही रोडशो का आयोजन बेंगलुरू में किया गया था और बाद में पुणे, पटना और लखनऊ में रोडशो का आयोजन किया गया था. बाद में हरियाणा के गुरूग्राम में इसका आयोजन किया गया था.
कृषि क्षेत्र में बड़े बदलाव की जरूरत
बता दें कि एसोसिएशन फॉर इनोवेशन डेवलपमेंट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप इन एग्रीकल्चर और नेशनल अकादमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट ने मिलकर इसका अयोजन किया गया है. आइडिया के मुख्य अधिकारी का कहना है कि एग्रीटेक ईकोसिस्टम में बदलाव हो रहा है, जिसकी जरूरत कृषि क्षेत्र में भारी बदलाव के लिए बेहद जरूरी है. आने वाले समय में इससे कृषि क्षेत्र में कई तरह के नए रोजगार भी उपलब्ध होंगे.
Share your comments