1. Home
  2. ख़बरें

Farmers Science Congress: पहली बार किसान कांग्रेस का आयोजन, 6 जनवरी को सत्र का आयोजन

पहली बार “किसान कांग्रेस” का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रोग्राम के तहत एकीकृत कृषि उद्यमिता, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता, कृषि संकट, ग्रामीण जैव-उद्यमिता और नीतिगत मुद्दों में नवाचार पर ज़ोर दिया जाएगा. ISCA ने सभी सत्रों का विवरण देते हुए मोबाइल ऐप ISC 2020 UASB की शुरुआत की है. "विज्ञान संचार सम्मेलन" किसानों के व्यावसायिक विकास को ध्यान में रखते हुए लाया गया है. किसान विज्ञान कांग्रेस में 6 जनवरी को 3 सत्र का आयोजन किया गया है

सुधा पाल

पहली बार “किसान कांग्रेस” का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रोग्राम के तहत एकीकृत कृषि उद्यमिता, जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता, कृषि संकट, ग्रामीण जैव-उद्यमिता और नीतिगत मुद्दों में नवाचार पर ज़ोर दिया जाएगा. ISCA ने सभी सत्रों का विवरण देते हुए मोबाइल ऐप ISC 2020 UASB की शुरुआत की है. "विज्ञान संचार सम्मेलन" किसानों के व्यावसायिक विकास को ध्यान में रखते हुए लाया गया है. किसान विज्ञान कांग्रेस में 6 जनवरी को 3 सत्र का आयोजन किया गया है जिसमें किसानों द्वारा ही प्रस्तुति दी जाएगी कि किस तरह किसान अपने क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. इसके अलावा, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, वैज्ञानिक मुद्दों की एक सीमा पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए भारत और विदेशों के कई वरिष्ठ वैज्ञानिक और सरकारी अधिकारी इस आयोजन में भाग लेंगे.

वहीं 107वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस (Indian Science Congress) का आयोजन आज से शुरू किया गया. यह 7 जनवरी 2020 तक “विज्ञान और तकनीक: ग्रामीण विकास” (Science & Technology: Rural Development) पर आधारित प्रोग्राम University of Agricultural Sciences (UASB), GKVK कैंपस, बैंगलूरू, कर्नाटक में आयोजित किया जाएगा.

Farmers Science Congress सम्बंधित प्रमुख जानकारियां

तकनीकी सत्र-1

थीम- किसानों की आय दोगुनी करने के लिए एकीकृत कृषि और उद्यमशीलता पर किसान नवाचार

दिनांक और समय -6 जनवरी 2020 को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे के बीच

जगह- क्लस्टर II -कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, साउथ ब्लॉक: हॉल 10 कुवेम्पु सबगना

अध्यक्ष- डॉ. एमके नाइक, कुलपति, कृषि और बागवानी विज्ञान विश्वविद्यालय, शिवमोगा

सह अध्यक्ष- डॉ. वी.पी.चैचल, महानिदेशक (Agrl। Extn।), ICAR, नई दिल्ली

डॉ. एस भास्कर, एसिस्ट महानिदेशक (एग्रोनॉमी) आईसीएआर, नई दिल्ली

प्रस्तुति- 10 प्रगतिशील किसान

 तकनीकी सत्र-2

थीम- जलवायु परिवर्तन, जैव-विविधता, संरक्षण, पारिस्थितिकी तंत्र सेवाएं और किसान सशक्तिकरण

दिनांक और समय- 6 जनवरी 2020 को दोपहर 2: 30 से 4 बजे के बीच

जगह- क्लस्टर II -कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, साउथ ब्लॉक: हॉल 10 कुवेम्पु सबगना

सभापति- डॉ. आर.सी. अग्रवाल, उप महानिदेशक (एड।), आईसीएआर, नई दिल्ली

सह अध्यक्ष- डीआरएस.बांडिन.डिपुटी के महानिदेशक (एडन।), आईसीएआर, नई दिल्ली

डॉ. रंधीर, सिंहस्ट्स, महानिदेशक (विस्तार), आईसीएआर, नई दिल्ली

केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इंफाल के विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. आर.के.

प्रस्तुति- 10 प्रगतिशील किसान

तकनीकी सत्र 3 - पैनल चर्चा

थीम- कृषि संकट, ग्रामीण जैव-उद्यमिता, नीतिगत मुद्दे

दिनांक और समय- 6 जनवरी 2020 को शाम 4 बजे से 5 बजे तक

जगह- क्लस्टर II -कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, साउथ ब्लॉक: हॉल 10 कुवेम्पु सबगना

सभापति- डॉ. के नारायण गौड़ा, पूर्व वीसी, यूएएस (बी)

सह अध्यक्ष- डी.के.एन कट्टीमनी, उप-कुलपति, यूएएस, रायचूर, डॉ। शिव प्रसाद किमोठी, असिस्ट। महानिदेशक (टीसी) आईसीएआर, नई दिल्ली

प्रस्तुति- ATARI निदेशक, SAUs के DR / DEE / CAU नवीन किसान/उद्यमी/गैर सरकारी संगठन/इफको/KRIBHCO

समवर्ती सत्र: किसानों द्वारा पोस्टर प्रस्तुति

English Summary: farmers science congress 2020 to be organised first time in india for farmers Published on: 03 January 2020, 03:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am सुधा पाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News