पासीघाट में गुरुवार के दिन ऋण मेला (loan fair) का आयोजित किया गया था. इस मेले में भारी संख्या में किसान भाइयों ने भाग लिया और सरकार की तरफ से ऋण मेले (loan fair) आत्मनिर्भर कृषि योजना (Atmanirbhar Krishi Yojana) और आत्मनिर्भर बागवानी योजना (self-reliant god plan) के तहत पूर्वी सियांग जिले के किसान लाभार्थियों को छत्तीस कृषि मशीनरी (agricultural machinery) वितरित की गईं.
आपको बता दें कि, कृषि विभाग ने दो योजनाओं के तहत लाभ के अलावा उप मिशन कृषि मशीनीकरण के तहत छह ट्रैक्टर (Tractor) और 12 पावर टिलर (power tiller) और बागवानी के एकीकृत विकास मिशन (Integrated Development Mission) के तहत तीन पावर टिलर (power tiller) भांटे गए. इस सभी उपकरणों की सहायता से किसानों को खेती-बाड़ी (Agriculture) करने में सहायता मिलेंगी. जिससे उनकी आय तो दोगुनी होगी और साथ ही समाज में एक अलग पहचान भी बनेंगी.
यह भी पढ़ेः बागवानी क्षेत्र में उपयोग होने वाले टॉप 10 बागवानी उपकरण
कृषि मशीनीकरण के महत्व पर जोर (Emphasis on importance of agricultural mechanization)
कृषि एवं उद्यान मंत्री तेज ताकी ने ईटानगर से ऋण मेला का वस्तुतः शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य सरकार दो योजनाओं के माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. जिससे किसान और सरकार के बीच की दूरी कम हो सके. साथ ही इस मेले में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि मशीनीकरण के महत्व पर जोर देते हुए, मंत्री ने किसानों से क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी योजना (credit-linked subsidy yojana) के माध्यम से प्राप्त ट्रैक्टरों, पावर टिलर और अन्य कृषि मशीनरी (agricultural machinery) का अधिकतम उपयोग करने का आग्रह किया." ऐसा करने से किसानों को तो लाभ होगा ही साथ ही राज्य को भी लाभ पहुंचेंगा.
किसानों के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित (Rs 100 crore allocated for farmers)
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, पूर्वी सियांग में कृषि-बागवानी और संबद्ध क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं, और इस विषय में मंत्री ताकी ने भी कहा कि “ साल 2022-23 के इस बजट के अनुसार, किसानों को आत्मनिर्भर योजना (aatmanirbhar yojana) के तहत कृषि और बागवानी (Agriculture and Horticulture) को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक को लगभग 100 करोड़ रुपये आवंटित करके प्राथमिकता दी गई है.
ताकि राज्य के अधिक से अधिक किसान भाई कृषि मशीनरी और अन्य उद्यान योजनाओं का लाभ सरलता से उठा सकें.
Share your comments