1. Home
  2. ख़बरें

खाद वितरण की नई व्यवस्था घर पहुंच सेवा से किसानों के चेहरे खिले, मुख्यमंत्री चौहान का किसानों ने किया आभार

मध्य प्रदेश में खाद वितरण की नई व्यवस्था घर पहुंच सेवा से किसानों के चेहरे खिले खिल गए हैं. इसी कड़ी में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल का आभार जताया है.

अनामिका प्रीतम

मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत की खबरों के बीच राज्य सरकार की किसानों के लिए खाद उन के घर पहुंच सेवा का नया नवाचार का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. इस सेवा के चलते किसानों के चेहरे खिल गए हैं.

घर पहुंच सेवा का अभिनव प्रयोग करने का सुझाव कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिया था. जिसे मुख्यमंत्री चौहान ने सहर्ष स्वीकार करते हुए इसे पूरे प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया था.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के किसान हो जाएं खुश, अब नहीं होगी खाद की किल्लत, कृषि विभाग में निकली 4361 पदों पर भर्ती

इसी कड़ी में हरदाखंडवा,होशंगाबाद और कई जिलों से किसानों ने अपने-अपने गांवों से कृषि मंत्री कमल पटेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल को धन्यवाद करते हुए कहा कि इस घर पहुंच सेवा से हम सब किसानों को बड़ी राहत मिली है. पहले जो खाद वितरण की व्यवस्था थी. उसमें हमें खाद तो मिल रही थी लेकिन लंबी-लंबी लाइनेडीजल का खर्चा और कई सारी समस्याओं का हम सबको सामना करना पड़ रहा था. इस सेवा से अब हमें हमारे गांव में ही खाद उपलब्ध हो रही है.

मध्य प्रदेश में खाद उपलब्ध कराने के लिए नई योजना की शुरुआत

आपको यहां बता दे कि हाल ही में मध्यप्रदेश के किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने उर्वरक की उपलब्धता को ओर सरलीकृत करते हुए बड़ी राहत प्रदान की है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किसानों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए उर्वरक वितरण की सेवा अब किसानों को उनके घर उपलब्ध कराने के लिए एक योजना शुरू की है. इस सरलीकृत योजना का नाम घर पहुंच सेवा रखा गया है.

English Summary: Farmers' faces blossomed with the new system of fertilizer distribution, home delivery service, farmers thanked Chief Minister Chouhan Published on: 24 November 2022, 05:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News