1. Home
  2. ख़बरें

खेतों से गोभी की फसल को उखाड़ कर नाले में फेंक रहे किसान, जानिए क्या है वजह?

देश के सभी किसान अपने खेतों की फसल से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं. कई बार प्राकृतिक आपदाओं जैसे- आग, बिजली, ओलावृष्टि, चक्रवात, बाढ़, जल भराव, भू-स्खलन, सूखा, कीट व रोग आदि किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं. मगर कई बार ऐसा भी होता है कि किसान अपनी फसलों को खुद ही बर्बाद कर देते हैं.

कंचन मौर्य
Cauliflower  Farming

देश के सभी किसान अपने खेतों की फसल से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं. कई बार प्राकृतिक आपदाओं जैसे- आग, बिजली, ओलावृष्टि, चक्रवात, बाढ़, जल भराव, भू-स्खलन, सूखा, कीट व रोग आदि किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं. 

मगर कई बार ऐसा भी होता है कि किसान अपनी फसलों को खुद ही बर्बाद कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ अनुमंडल से सामने आया है. यहां गोभी का सीजन शुरू होते ही किसानों ने अपनी फसल को नाले में डाल दिया.

मगर ऐसा शुरुआती सीजन में कम देखने को मिलता है, क्योंकि बाजार में नई फसलों के अच्छे खरीदार मिल जाते हैं. इसके साथ ही अक्टूबर-नवंबर के आते ही हल्की ठंड में गोभी पूरी तरह बाजार में आ जाती है.

इस समय गोभी का स्वाद भी काफी अच्छी होता है. मगर इस बार गोभी का स्वाद थोड़ा महंगा हो सकता है. आपको बता दें कि अनुमंडल के एनटीपीसी थाना अंतर्गत पड़ने वाली ढिबर पंचायत में सैंकड़ों एकड़ में लगी गोभी की फसल बाढ़ की वजह से खराब हो गई. 

इस कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. अब किसान अपने खेतों से गोभी की फसल को उखाड़कर नाले में फेंक रहे हैं. बता दें कि यहां की गोभी बंगाल और उत्तर प्रदेश तक भेजी जाती है, लेकिन किसान काफी मायूस हैं.

ये खबर भी पढ़ें: जून-जुलाई में करें फूल गोभी की इन उन्नत किस्मों की बुवाई, जो सितंबर, अक्टूबर तक हो जाएंगी तैयार

किसानों का कहना है कि हम सालभर खेती पर निर्भर रहते हैं, लेकिन फसल खराब होने की वजह से काफी नुकसान हुआ है. इस वजह से कर्ज चुकाने में भी असमर्थ होंगे. इसके साथ ही रोजाना के खर्चों में भी दिक्कत हो रही है. किसानों को चिंता सता रही है कि अब पूरे साल क्या होगा? जानकारी के लिए बता दें कि ढिबर पंचायत की गोभी बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग खाते ही हैं. 

यहां गोभी की फसल जुलाई और अगस्त से ही होने लगती है. मगर इस बार फसल फसल खराब होने की वजह बड़ा नुकसान हुआ है, इसलिए इस बार गोभी महंगी हो सकती है.

English Summary: Farmers are uprooting the Cauliflowe crop from the fields and throwing it in the drain Published on: 29 October 2021, 02:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News