1. Home
  2. ख़बरें

कृषि जागरण पहल के तहत हावड़ा में किसान जागरूकता शिविर

हावड़ा कृषि विज्ञान केंद्र में किसान जागरुकता शिविर का शुक्रवार को आयोजन हुआ. कृषि जागरण एवं सीईएटी स्पेशलिटी एंड IFFCO एमसी के द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया.

KJ Staff
Farmer Awareness Camp at Howrah
Farmer Awareness Camp at Howrah

Krishi Jagran: हावड़ा कृषि विज्ञान केंद्र में किसान जागरुकता शिविर का शुक्रवार को आयोजन हुआ. इस शिविर में जमीन को उपजाऊ और खेती की उपज बढ़ाने के उद्देश्य से हुआ. इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 50 किसानों ने भाग लिया. कृषि जागरण एवं सीईएटी स्पेशलिटी एंड  IFFCO एमसी ने जगतबल्लबपुर में इस शिविर का आयोजन किया.

स्वस्थ शरीर के लिए भोजन में रसायनों को कम करना चाहिए यानी जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए. इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, शिविर में कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने और पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर किसानों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए इफको एमसी को कैसे लागू किया जाए,  इस पर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें- बकरी पालन की ट्रेनिंग के लिए यहां करें संपर्क, पढ़िए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

people at the event
people at the event

इसके साथ ही इस शिविर में इस बात पर भी विस्तृत चर्चा हुई कि कैसे सीईएटी स्पेशलिटी खेती को और अधिक सुचारू बना सकते हैं. इस जागरूकता शिविर में प्रमुख कृषि विशेषज्ञों ने भाग लिया. उन्होंने विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए खेती के फायदे और नुकसान पर प्रकाश डाला.

English Summary: Farmer Awareness Camp at Howrah Published on: 11 August 2023, 06:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News